सुक्खू-बावा जंग में नया मोड़, संजीवा रेड्डी की इंटक पर सवाल

Edited By Ekta, Updated: 27 Jun, 2018 01:24 PM

intuc feud between sukhu and bawa takes a new turn

हरदीप बावा को इंटक के प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद इस जंग में नया मोड़ आ गया है। मंगलवार को बावा समर्थकों ने इंटक अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी की चिट्ठी जारी की, जिसमें कहा गया है कि 2020 तक हरदीप बावा ही हिमाचल अध्यक्ष रहेंगे। वहीं बुधवार को...

शिमला (राक्टा)- हरदीप बावा को इंटक के प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद इस जंग में नया मोड़ आ गया है। मंगलवार को बावा समर्थकों ने इंटक अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी की चिट्ठी जारी की, जिसमें कहा गया है कि 2020 तक हरदीप बावा ही हिमाचल अध्यक्ष रहेंगे। वहीं बुधवार को दूसरे गुट की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि जी संजीवा रेड्डी हमेशा ही कांग्रेस विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और कोर्ट ने उन्हें फर्जी घोषित कर दिया है। जल्द ही दिल्ली में इंटक का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। ये प्रेस नोट 25 जून 2018 को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के लेटर हेड पर जारी किया गया है और इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा सुंदरियाल के हस्ताक्षर भी हैं। 

 

PunjabKesari

क्या है मामला ?
दरअसल बावा विरोधी गुट का दावा है कि जी संजीवा रेड्डी वाली इंटक को दिल्ली हाईकोर्ट ने अमान्य करार दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि रेड्डी की इंटक में चुनाव का तरीका गलत है और इसे मान्यता नहीं दी जा सकती। वहीं हरदीप बावा ने पंजाब केसरी से बातचीत में दावा किया कि रेड्डी वाला इंटक ही असली है। कोर्ट ने कभी भी उन्हें फर्जी करार नहीं दिया। आज भी संजीवा रेड्डी, 4 भाई वीर सिंह मार्ग वाले इंटक के दफ्तर में बैठते हैं। बावा ने कहा कि कांग्रेस की मान्यता देने से या न देने से इंटक को फर्क नहीं पड़ता। रेड्डी के नेतृत्व में इंटक दुनिया का सबसे बड़ा मजदूर संगठन बनने जा रहा है। इंटक केंद्र सरकार से पंजीकृत संस्था है जिसके 3.33 करोड़ वर्कस हैं। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर 2015 को दिल्ली में कांग्रेस का प्लेनेरी सेशन हुआ था, जिसमें खुद राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सुंदरियाल वाला इंटक फर्जी है। साथ ही कहा कि इंटक का पदाधिकारी बनने के लिए कांग्रेस की सदस्यता जरूरी नहीं है।

 PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!