रोजगार देने की बजाए युवाओं पर डंडे बरसा रही सरकार : अभिषेक

Edited By kirti, Updated: 06 Jan, 2020 12:54 PM

instead of giving employment the government is raining poles on youth

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा है कि रोजगार सृजन करने की बजाए केंद्र सरकार युवाओं पर डंडे बरसा रही है। जिन मुद्दों पर बहस होनी चाहिए, उनसे ध्यान भटकाकर जनता को जाति-धर्म के नाम पर आपस में लड़ाया जा रहा है। जारी...

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा है कि रोजगार सृजन करने की बजाए केंद्र सरकार युवाओं पर डंडे बरसा रही है। जिन मुद्दों पर बहस होनी चाहिए, उनसे ध्यान भटकाकर जनता को जाति-धर्म के नाम पर आपस में लड़ाया जा रहा है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि सी.ए.ए. व एन.आर.सी. इसका जीता जागता उदाहरण है, जिन्हें देश के असली मसलों से ध्यान बांटने के लिए लागू किया जा रहा है तथा हजारों करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्या के मंदिरों में माहौल तनावपूर्ण करना सरकार की खोट वाली नीति व नीयत को साबित करता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में बहस बिगड़ती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी व महंगाई को लेकर होनी चाहिए लेकिन सरकार इन मुद्दों पर खामोश हो गई है। जब भी सरकार को जगाने की कोशिश की जाती है तो ऐसे राज्यों में इंटरनैट शटडाऊन कर जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली दफा हो रहा है कि जनता को झूठा साबित करने के लिए सरकार नित नए-नए हथकंडे अपना रही है लेकिन सरकार को ज्ञात होना चाहिए कि देश के असली मुद्दों से ज्यादा दिन बच नहीं सकती है और न ही जनता की आंखों में ज्यादा दिन तक धूल झौंक सकती है।

उन्होंने कहा कि सी.ए.ए. व एन.आर.सी. लागू करने में ही सरकार को करोड़ों रुपए खर्च होने होंगे और लोगों के समय की बर्बादी अलग से होगी। ऐसा ही सरकार चाहती है कि जनता का ज्वलंत मुद्दों से ध्यान बांटा जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसा हरगिज होने नहीं देगी तथा इसके खिलाफ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि यही वो पार्टी है, जिसने आजादी के लिए भी बलिदान दिया था और अब भी जनता को गुलाम होने से बचाने के लिए हर कारगर कदम उठाएगी।

  

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!