भारत-अफ्रीका मैच: मैच से एक दिन पहले धर्मशाला में मूसलाधार बारिश शुरू

Edited By kirti, Updated: 11 Mar, 2020 04:47 PM

india africa match torrential rain starts in dharamsala a day before the match

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरूवार को सीरिज का पहला एकदिवसीय मैचव खेला जाना है। हालांकि मैच पर बारिश का साया पड़ रहा है। मैच से ठीक एक दिन पहले ही धर्मशाला में मुसलाधार बारिश शुरू हो गई है।

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरूवार को सीरिज का पहला एकदिवसीय मैचव खेला जाना है। हालांकि मैच पर बारिश का साया पड़ रहा है। मैच से ठीक एक दिन पहले ही धर्मशाला में मुसलाधार बारिश शुरू हो गई है। मैदान को कवर कर दिया गया है। हालांकि, इंद्रुनाग देवता पर अब सबकी नजरें टिकी हैं।

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने 12 मार्च के लिए धर्मशाला समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। धर्मशाला में गुरुवार सुबह 5.30 बजे से बारिश शुरू होने की संभावना है, जो कि दिन चढ़ने के साथ-साथ और तेज हो जाएगी। उन्होंने अनुमान जताया है कि बारिश का सिलसिला रात 11 बजे तक रहेगा। बारिश के साथ-साथ तूफान और ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इससे पहले, 15 सितंबर 2019 को भारत और साउथ अफ्रीका टी-20 मैच भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

PunjabKesari

देवता इंद्रू नाग पर नजर

भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे मुकाबले को लेकर बीते रविवार को एचपीसीए ने धर्मशाला के पीठासीन देवता इंद्रु नाग के खनियारा स्थित प्राचीन मंदिर में हवन-यज्ञ भी करवाया था। इस दौरान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इंद्रु नाग मंदिर में मैच के दौरान बारिश ना होने की कामना की। इंद्र देवता के गुरू चेलों भानी राम और सुरेश कुमार ने गुर खेल (खेलपात्र) डालकर एचपीसीए के पदाधिकारियों को क्षेत्र के प्राचीन अघंजर महादेव, त्रेला देवता व खटासनी मंदिर में हवन यज्ञ के आदेश दिए थे। इस दौरान गुरों ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 12 मार्च को मौसम साफ रहेगा और मैच का सफल आयोजन होगा। ऐसे में लोगों की नजरें इंद्रूनाग देवता पर टिकीं हैं। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि बारिश के चलते कम ओवर्स का मैच भी देखने को मिल सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!