IIT Mandi एक बार फिर देश के टॉप 100 शिक्षण संस्थानों की सूची में शामिल

Edited By Vijay, Updated: 11 Jun, 2020 06:36 PM

iit mandi once again in the list of top 100 educational institutions in country

हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्रोलॉजी (आईआईटी) ने नैशनल इंस्टीच्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2020 के तहत देश भर के टॉप 100 उच्च शिक्षण संस्थानों में जगह बनाई है। आईआईटी मंडी ने ओवरआल वर्ग में 46.56 स्कोर प्राप्त कर...

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्रोलॉजी (आईआईटी) ने नैशनल इंस्टीच्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2020 के तहत देश भर के टॉप 100 उच्च शिक्षण संस्थानों में जगह बनाई है। आईआईटी मंडी ने ओवरआल वर्ग में 46.56 स्कोर प्राप्त कर 67वां रैंक हासिल किया है। बीते वर्ष भी आईआईटी मंडी ने ओवरआल वर्ग में 44वां रैंक हासिल कर टॉप 100 में जगह बनाई थी और एक बार फिर हिमाचल के इस नामी शिक्षण संस्थान ने देश के शीर्ष 100 शिक्षण संस्थानों की सूची में शामिल होने का गौरव हासिल किया है।

151 से 200 के रैंक बैंड में 3 शिक्षण संस्थान शामिल

इसके अलावा इस वर्ग के 100 से 150 के रैंक बैंड में हिमाचल प्रदेश का भी शिक्षण संस्थान जगह नहीं बना पाया है जबकि 151 से 200 के रैंक बैंड में 3 शिक्षण संस्थान शामिल हैं, जिसमें जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टैक्रोलॉजी सोलन, नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्रोलॉजी हमीरपुर, शूलीनी यूनिवॢसटी ऑफ बायोटैक्रोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंसिज सोलन शामिल हैं। वीरवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एनआईआरएफ-2020 के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों की वर्गवार रैंकिंग जारी की। आर्कीटैक्चर वर्ग में पहली बार हिमाचल प्रदेश में स्थित नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्रोलॉजी हमीरपुर 48.59 स्कोर प्राप्त कर 19वें स्थान पर रहा है।

यूनिवर्सिटी वर्ग में हिमाचल के शिक्षण संस्थान टॉप 100 से बाहर

एनआईआरएफ 2020 के तहत जारी की गई यूनिवर्सिटी वर्ग की रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश का कोई भी संस्थान शीर्ष 100 में जगह नहीं बना पाया है। इस वर्ग में हिमाचल के शिक्षण संस्थान टॉप 100 की सूची से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा 101 से 150 के रैंक बैंड में जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टैक्रोलॉजी, सोलन, शूलीनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटैक्रोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंसिज सोलन ने जगह बनाई है। इसके अलावा इस वर्ग में 151-200 रैंक बैंड में चितकारा यूनिवर्सिटी सोलन, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला शामिल हुए हैं। बीते वर्ष जहां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का 164 वां स्थान रहा था, वहीं इस बार 169वें स्थान पर जगह बनाई है।

इंजीनियरिंग वर्ग में हिमाचल के 2 शिक्षण संस्थान टॉप 200 में शामिल

एनआईआरएफ 2020 के तहत जारी की गई इंजीनियरिंग वर्ग की रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश के 4 शिक्षण संस्थान टॉप 200 में आए हैं। इसमें इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्रोलॉजी मंडी ने 54.17 स्कोर प्राप्त कर 31वां स्थान हासिल किया जबकि नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्रोलॉजी हमीरपुर ने 37.73 स्कोर प्राप्त कर 98वां स्थान, शूलीनी यूनिवॢसटी ऑफ बायोटैक्रोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंसिज सोलन ने 36.72 स्कोर प्राप्त कर 112 वां और जे.पी. यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टैक्रोलॉजी सोलन ने 36.55 स्कोर के साथ 115वां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा फार्मेसी वर्ग के तहत जारी रैंकिंग में शूलिनी यूनिवॢसटी ऑफ बायोटैक्रोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंसिज सोलन ने 76 से 100 के बीच के रैंक बैंड में जगह बनाई है।

कालेज वर्ग में हिमाचल के शिक्षण संंस्थान टॉप 200 से बाहर

कालेज वर्ग में हिमाचल प्रदेश का कोई भी शिक्षण संंस्थान इस बार भी टॉप 200 में शामिल नहीं हो पाया है। इसके अलावा लॉ वर्ग में भी हिमाचल का कोई भी शिक्षण संस्थान टॉप 20 की सूची में जगह नहीं बना पाया है। मैडीकल व मैनेजमैंट वर्ग में भी हिमाचल का एक भी शिक्षण संस्थान टॉप शिक्षण संस्थानों की सूची में नहीं है। पहली बार डैंटल वर्ग को भी शामिल किया गया,लेकिन हिमाचल का कोई डैंटल कालेज टॉप 30 की सूची में नहीं है। एनआईआरएफ के तहत तय किए गए पैरामीटर्स के तहत रैंकिंग के लिए देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्पर्धा होती है। पैरामीटर्स 5 बिंदुओं पर निर्धारित किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!