सेना में भर्ती का सपना देख रहे है तो हो जाए तैयार, अब ऐसे होंगी नई भर्तियां

Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Sep, 2017 11:10 AM

if you are dreaming of recruitment in army  then you are ready

सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है।

कुल्लू:सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। क्योंकि भारतीय थल सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी और सैनिक लिपिक व स्टोरकीपर तकनीकी वर्ग की भर्ती खुली है। जिला कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति के युवक 1 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल सोमराज गुलिया ने बताया कि सैनिक जनरल ड्यूटी के पदों के लिए आवेदक की आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक 1 अक्तूबर 1996 और 1 अप्रैल 2000 के बीच जन्मे युवकभर्ती के लिए  ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। उम्मीदवार 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। सेना में भर्ती सिर्फ 17 से 19 नवंबर तक होगी।

ये होनी चाहिए योग्यता
उम्मीदवार की लंबाई 163 सेंटीमीटर, वजन 48 किलोग्राम और सीना 77 सेंटीमीटर होना चाहिए। गोरखा उम्मीदवारों के लिए लंबाई में 5 सेंटीमीटर और लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए एक सेंटीमीटर की छूट रहेगी। सैनिक लिपिक और स्टोरकीपर तकनीकी वर्ग के लिए आवेदक की आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एक अक्तूबर 1994 और एक अप्रैल 2000 के बीच जन्मे इन पदों के लिए पात्र होंगे। आवेदक 60 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए। उसकी लंबाई कम से कम 162 सेंटीमीटर, वजन 48 किलोग्राम और सीना 77 सेंटीमीटर होना चाहिए। ज्यादा जानकारी चाहिए तो मंडी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के इस नंबर 01905-222287 पर संपर्क करें।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!