MRP से ज्यादा रेट पर  बेची बोतल तो होगा जुर्माना, पढ़ें

Edited By kirti, Updated: 06 Apr, 2018 01:23 PM

if the bottle sold at higher rates than mrp will be fine read

शराब के शौकीनों को नए वित्त वर्ष से फिर महंगी शराब पीकर अपना शौक पूरा करना पड़ेगा, क्योंकि शराब के दामों में भारी बढ़ौतरी कर दी गई है। किंतु शराब के ठेकेदार एम.आर.पी. से अधिक पैसे वसूल नहीं कर सकते, क्योंकि इस बार बोतल के ऊपर ही आबकारी एवं कराधान...

कांगड़ा : शराब के शौकीनों को नए वित्त वर्ष से फिर महंगी शराब पीकर अपना शौक पूरा करना पड़ेगा, क्योंकि शराब के दामों में भारी बढ़ौतरी कर दी गई है। किंतु शराब के ठेकेदार एम.आर.पी. से अधिक पैसे वसूल नहीं कर सकते, क्योंकि इस बार बोतल के ऊपर ही आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा उसका एम.आर.पी. अंकित कर दिया गया है। इसके लिए विभाग ने इससे अधिक पैसे वसूलने वालों पर सख्ती से पेश आने की बात कही है। आबकारी एवं कराधान के निरीक्षक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इसके लिए शराब के ठेकेदारों को अपनी दुकान के बाहर तथा अंदर मूल्य सूची लगानी होगी, ताकि अंकित मूल्य से अधिक ठेकेदार के कारिंदे ग्राहकों से पैसे वसूल न कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि हर शराब की दुकान पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए जाएंगे।

ग्राहक से अधिक वसूली व बदसलूकी न करें
उन्हें ये भी निर्देश दिए जाएंगे कि वे किसी भी ग्राहक से अधिक वसूली व बदसलूकी न करें, ऐसा करने वाले पर हजारों रुपए का जुर्माना किया जा सकता है। उन्होंने शराब की बोतलों की सूची जारी करते हुए बताया कि बैगपाइपर बोतल 391 रुपए, ग्रीनलेवल 405, रॉयलस्टैग साधारण 518, रॉयल स्टैग बायरल सलैक्ट625, ब्लंडर प्राइड साधारण 719, ब्लंडर प्राइड रिजर्व 919 हंडरपाइपर 1342, रैड नाइट 503, पीटरस्कॉच 706, मैक्डवल नं.1 क्लासिक 441,सोलन नं.1-439, ओल्ड मोंक रम 439, आर.सी. गोल्ड 517, रैस्टोक्रेट 385,रैस्टोक्रेट प्रीमियम403, ऑफिसर च्वाइस 396, ब्लू लेवल442 रुपए प्रति बोतल एम.आर.पी. निर्धारित किए हैं। उन्होंने बताया कि यह रेट पहली अप्रैल से लागू हैं।

शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में एक गिरफ्तार
देहरा, ५ अप्रैल (राजीव): पुलिस थाना देहरा के तहत एक गांव के युवक को शराब पीकर हुड़दंग मचाना भारी पड़ गया, जब उसकी शिकायत किसी ने पुलिस को कर दी और पुलिस उसे पकड़ कर ले गई। जानकारी के अनुसार अप्पर परागपुर निवासी गुरलखन ने शराब पी रखी थी, वह शराब के नशे में शोर शराबा कर रहा था, जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। डी.एस.पी. देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि युवक को शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार करके उसका मैडीकल करवा लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!