दशहरा उत्सव को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे सैंकड़ों व्यापारी

Edited By Simpy Khanna, Updated: 03 Oct, 2019 12:58 PM

hundreds of traders from different states are arriving in the market

अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए ढालपुर के ऐतिहासिक मैदान में विभिन्न मार्किट सजने लगी हैं और कुल्लू के प्रदर्शनी मैदान व मीना मार्किट, लोकल फूड मार्किट, तिब्बति रेडिमेट मार्किट  के व्यापारी अस्थाई दुकानें सजा रहे हैं। क्रिकेट मैदान में झूला व डोम,...

कुल्लू (दिलीप) : अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए ढालपुर के ऐतिहासिक मैदान में विभिन्न मार्किट सजने लगी हैं और कुल्लू के प्रदर्शनी मैदान व मीना मार्किट, लोकल फूड मार्किट, तिब्बति रेडिमेट मार्किट  के व्यापारी अस्थाई दुकानें सजा रहे हैं। क्रिकेट मैदान में झूला व डोम, फूड मार्किट बर्तन मार्किट में व्यापारी अस्थाई दुकानें लगा रहे हैं।
PunjabKesari

दशहरा उत्सव में हर दिन सैंकड़ो व्यापारी कुल्लू पहुंच रहे हैं और कुल्लू जिला में दशहरा उत्सव में करोड़ो अरबों का व्यापार होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले दुशहरा उत्सव में चायना, और तिब्बत से भी व्यापार के लिए व्यापारी पहुंचते थे और सामान बेचते थे। परन्तु धीरे धीरे चायना ,तिब्बत से आने बाले व्यापारियों का आना बंद हो गया। दशहरा उत्सव में देश के कोने-कोने से व्यापारी व्यापार के लिए पहुंचते है और दशहरा उत्सव में बड़े स्तर पर व्यापार होता है जिससे करोड़ों-अरबो रुपए के व्यापार के लिए व्यापारी खूब पैसा कमाते हैं।
PunjabKesari

उत्तर प्रदेश के व्यापारी बबलू ने बताया कि कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए यहां पर पहुंचे है और दशहरा उत्सव में अस्थाई मार्किट में रेडिमेड का व्यवसाय करते है। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव में हजारों की संख्या में व्यापारी कुल्लू पहुंचते है और करोड़ों अरबों का कारोबार होता है और इस बार के दशहरा उत्सव में उम्मीद है कि अच्छा कारोबार होगा क्योंकि इस बार कुल्लू जिला में सेब व फलदार फसलें अच्छी हुई है जिससे किसानों बागवानों को व्यापार में फायदा हुआ है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!