HPU ने जारी की स्नातक एंड सैमेस्टर परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट

Edited By Vijay, Updated: 16 Feb, 2021 08:32 PM

hpu released final datesheet for graduation end semester examinations

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातक स्तर के कोर्सिज (बीए, बीकॉम व बीएससी) प्रथम, तृतीय व पांचवें सैमेस्टर (पुराना बैच) और रि-अपीयर (नए बैच) की एंड सैमेस्टर परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। बीते दिनों पूर्व टैंटेटिव डेटशीट जारी...

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातक स्तर के कोर्सिज (बीए, बीकॉम व बीएससी) प्रथम, तृतीय व पांचवें सैमेस्टर (पुराना बैच) और रि-अपीयर (नए बैच) की एंड सैमेस्टर परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। बीते दिनों पूर्व टैंटेटिव डेटशीट जारी करने के बाद विश्वविद्यालय ने 12 फरवरी तक आपत्तियां मांगी गई थीं। अब तमाम औपचारिकताएं पूरी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने डेटशीट को अंतिम रूप देते हुए इसे वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। जारी डेटशीट के अनुसार यह परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। बीए, बीकॉम व बीएससी प्रथम व तृतीय एंड सैमेस्टर (ओल्ड बैच) की परीक्षाएं 22 फरवरी से 16 मार्च तक चलेंगी। इसके अलावा बीए, बीकॉम व बीएससी 5वें एंड सैमेस्टर (ओल्ड बैच) की परीक्षाएं 22 फरवरी से 18 मार्च तक चलेंगी। इसके अलावा बीए, बीकॉम व बीएससी प्रथम एंड सैमेस्टर रि-अपीयर व तृतीय एंड सैमेस्टर (न्यू बैच) की परीक्षाएं 22 फरवरी से 19 मार्च तक चलेंगी, जबकि बीए, बीकॉम व बीएससी 5वें एंड सैमेस्टर की परीक्षाएं 22 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होंगी।

इसी तरह बीए ऑनर्स (मनोविज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व भूगोल) की प्रथम, तृतीय व 5वें एंड सैमेस्टर न्यू बैच की परीक्षाएं 25 फरवरी से 15 मार्च तक, बीएस ऑनर्स की प्रथम व तृतीय एंड सैमेस्टर की परीक्षाएं 24 फरवरी से 15 मार्च तक चलेंगी और बीकॉम ऑनर्स प्रथम, तृतीय व 5वें एंड सैमेस्टर न्यू बैच की परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च तक और बीएससी ऑनर्स (गणित) प्रथम, तृतीय व 5वें एंड सैमेस्टर न्यू बैच की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 मार्च तक के बीच चलेंगी। शास्त्री प्रथम एंड सैमेस्टर ओल्ड बैच की परीक्षाएं 23 फरवरी से 17 मार्च तक चलेंगी, जबकि शास्त्री तृतीय एंड सैमेस्टर की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक, शास्त्री 5वें एंड सैमेस्टर की परीक्षाएं 22 फरवरी से 15 मार्च तक चलेंगी। विश्वविद्यालय में विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन परीक्षाओं के लिए कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टैंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं।

बीबीए, बीसीए की एंड सैमेस्टर परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट भी हुई जारी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीबीए, बीसीए की एंड सैमेस्टर परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट भी जारी कर दी है। बीबीए प्रथम, तृतीय व 5वें एंड सैमेस्टर की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी और 19 मार्च तक चलेंगी। इसके अलावा बीसीए प्रथम, तृतीय व 5वें एंड सैमेस्टर की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी। इसके अलावा बैचलर डिग्री ऑफ फाइन आर्ट्स प्रथम, तृतीय, 5वें व 7वें एंड सैमेस्टर की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी और 18 मार्च तक चलेंगी। इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र कोटशेरा काॅलेज शिमला बनाया गया है।

एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफैशनल अनुपूरक परीक्षाएं (ओल्ड सिलेबस) 22 फरवरी से 2 मार्च तक के बीच चलेंगी। इसके अलावा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 25 फरवरी से 8 मार्च तक चलेंगी। इसके अलावा बीएससी नॄसग बेसिक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 25 फरवरी से 3 मार्च तक, द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 4 से 9 मार्च तक व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 25 फरवरी से 2 मार्च तक चलेंगी। इसी तरह पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स (एमडी/एमएस) एलोपैथी अनुपूरक परीक्षाएं 22 से 25 फरवरी तक चलेंगी। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!