इंटरनैट से कैसे जुड़ पाएंगे लाहौल-स्पीति के लोग

Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Oct, 2017 11:04 AM

how to connect to the internet people of lahaul spiti

पूरे देश में डिजिटल इंडिया का कांसैप्ट चल रहा है, ऐसे में जनजातीय लाहौल-स्पीति में इसका कांसैप्ट धीरे चल रहा है। यहां दूरसंचार सेवा सहित इंटरनैट सेवा भी रामभरोसे ही चल रही है।

कुल्लू: पूरे देश में डिजिटल इंडिया का कांसैप्ट चल रहा है, ऐसे में जनजातीय लाहौल-स्पीति में इसका कांसैप्ट धीरे चल रहा है। यहां दूरसंचार सेवा सहित इंटरनैट सेवा भी रामभरोसे ही चल रही है। कोकसर-उदयपुर, लोसर-काजा मुख्यालय तथा स्पीति के कई अन्य क्षेत्रों में दूरसंचार सेवा के साथ-साथ इंटरनैट सेवा से भी परेशानी हो रही है। लाहौल में रह रहे युवा अजय बौद्ध, सुनील, संजय, सोनम, विजय और सुरेश का कहना है कि घाटी में अब सभी के पास स्मार्टफोन हैं और अच्छे सैट होने के बावजूद इंटरनैट सेवा का रुक-रुक चलना और कई घंटों तक सिग्नल के गायब हो जाने से घाटी में इंटरनैट सेवा का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है।


यहां इंटरनैट सेवा केवल सिग्नल दिखाई देने तक ही सीमित
इन सभी युवाओं का कहना है कि वर्तमान समय में इंटरनैट से जुड़े रहना वक्त की मांग है और इसमें अगर पिछड़ गए तो बहुत कुछ छूट जाएगा। शिक्षा संबंधी कई अहम जानकारियां आज इंटरनैट में आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं मगर घाटी में इस सेवा का कोई खास उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही हाल स्पीति में भी है। स्पीति घाटी के केसंग, कर्मा, पलजोर, फुंचोग, नोरबू छेरिंग, सोनम दोरजे व टशी सोनम का कहना है कि स्पीति में इंटरनैट सेवा हांफ गई है। स्पीति के इन युवाओं के अनुसार काजा मुख्यालय को छोड़ कर स्पीति के अन्य गांवों में इंटरनैट सेवा केवल सिग्नल दिखाई देने तक ही सीमित है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!