धर्मशाला दशहरा उत्सव का स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने किया शुभारंभ

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 17 Oct, 2018 12:42 PM

hm vipin parmar inaugurated dharmashala dussehra festival

जिला स्तरीय 4 दिवसीय दशहरा उत्सव धर्मशाला का आगाज पुलिस ग्राउंड में हुआ। उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग ठाकुर दास राठी, कुमार साहिल और सतीश ठाकुर ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। इस दौरान सतीश ठाकुर ने चाहूंगा मै तुझे सांझ...

धर्मशाला (नरेश): जिला स्तरीय 4 दिवसीय दशहरा उत्सव धर्मशाला का आगाज पुलिस ग्राउंड में हुआ। उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग ठाकुर दास राठी, कुमार साहिल और सतीश ठाकुर ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। इस दौरान सतीश ठाकुर ने चाहूंगा मै तुझे सांझ सवेरे से शरुआत की। उसके बाद एक से एक बढक़र गीत प्रस्तुत करते हुए यह देश वीर जवानों का गीत से जवानों को याद किया। वहीं बस खड़ी ओ मेरी कमलो गीत से समारोह में सबको थिरकने पर मजबूर किया। इसके अलावा कुमार साहिल ने चन्ना मेरेया से शुरुआत की। इसके बाद साहिल ने रे कबीरा मान जा और अपना हाल ही में यू-टयूब में रिलीज किया गाना बंदया पेश कर युवाओं को आकर्षित किया।   
PunjabKesari
बेटी बचाओ का लोगों को दिया संदेश

इसके बाद नाटी किंग ठाकुर दास राठी ने सबसे पहले बेटी बचाओ का संदेश मौजूद लोगों को दिया। इसके अलावा हवा लगी रे चंडीगढ़े रे व अन्य गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं सोनल म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इससे पहले इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने दीप प्रज्जवलित करके किया। वहीं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने मुख्यातिथि विपिन सिंह परमार को पहाड़ी टोपी व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति 

जिला स्तरीय दशहरा उत्सव के पहले दिन रमेश कटोच ने हो मैया मेरिये हो , स्थानीय गायक धीरू ने नच्चे धुडुया बजे तेरे बाजे हो, इंदु बाला ने जुगुनी, गीता ठाकुर ने नीलमा हो नीलमा, डी.पी.आर.ओ. धर्मशाला में कार्यरत निकेश बडज़ात्या ने भूली मत जांदी दिला दी मेहरमे गाकर खुब तालियां बटोरी। PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!