कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जारी की अधिसूचना, विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 1508 पद

Edited By Vijay, Updated: 26 May, 2022 09:16 PM

himachal pradesh staff selection commission

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में 1508 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अनुसार 31 मई से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि...

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में 1508 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अनुसार 31 मई से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि विभिन्न विभागों में 1508 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए 30 जून तक आवेदन लिए जाएंगे उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के 50 पोस्ट कोडों के तहत 1508 पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

किस विभाग में कितने भरे जाएंगे पद 
पशुपालन विभाग में वैटर्नरी फार्मासिस्ट पोस्ट कोड-958 के 188 पद, इसके अलावा फोरैंसिक सर्विस में लैबोरेटरी असिस्टैंट पोस्ट कोड-959 का एक पद, फोरैंसिक सर्विसिज में लैबोरेटरी असिस्टैंट कैमिस्ट्री एंड टोक्सियालॉजी पोस्ट कोड-960 का एक पद, फोरैंसिंक सर्विसिज में लैबोरेटरी असिस्टैंट बायोलॉजी एंड सीरियोलॉजी पोस्ट कोड-961 का एक पद भरा जाएगा। सचिवालय प्रशासनिक सेवा में क्लर्क पोस्ट कोड-962 के 82 पद भरे जाएंगे जिसके 12,250 प्रतिमाह और 400 रुपए सचिवालय भत्ता दिया जाएगा। हैल्थ एंड फैमली वैल्फेयर विभाग में मैडीकल लैबोरेटरी टैक्नीशियन ग्रेड-2 पोस्ट कोड-963 के 24 पद, इसके अलावा विभिन्न विभागों में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट आईटी पोस्ट कोड-965 के 198 पद भरे जाएंगे। लैंड रिकार्ड विभाग में असिस्टैंट कम्प्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड-966 का एक पद, जेल और सुधार सेवा विभाग में डिस्पैंसर पोस्ट कोड-967 के 6 पद, फूड सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयरस विभाग में इंस्पैक्टर लीगल मैट्रोलॉजी पोस्ट कोड 969 के 3 पद, वन विभाग में जूनियर इंजीनियर सिविल पोस्ट कोड-970 के 11 पद, वहीं स्टेट एग्रीकल्चर मार्कीटिंग बोर्ड में मार्कीट सुपरीवाइजर पोस्ट कोड-977 के 12 पद, मत्स्य विभाग में फिशिरी ऑफिसर पोस्ट कोड 978 के 2 पद, यातायात विभाग में मोटर व्हीकल इंस्पैक्टर पोस्ट कोड-979 के 4 पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड-980 के 314 पद, प्रिटिंग एंड स्टैशनरी विभाग में फ्रैंकिंग मशीन अटैंडैंट पोस्ट कोड-981 का एक पद, इसी विभाग में कॉपी होल्डर पोस्ट कोड-982 के 2 पद, डिवैल्पर पोस्ट कोड-983 का एक पद, मैकेनिक प्रिटिंग पोस्ट कोड-984 का एक पद, प्रैस दफ्तरी पोस्ट कोड-985 के 3 पद भरे जाएंगे। धर्मशाला नगर पालिका कोर्पोरेशन में सैनेटरी सुपरीवाइजर पोस्ट कोड-986 के 3 पद, जनरल इंडस्ट्री कोर्पोरेशन लिमिटेड में असिस्टैंट कैमिस्ट पोस्ट कोड-987 का एक पद, मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग में परफियूजनिस्ट पोस्ट कोड-988 के 4 पद, लैंड रिकार्ड विभाग में सांख्यिकी सहायक पोस्ट कोड-990 के 2 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा स्टेट को-ऑप्रेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डिवैल्पमैंट बैंक में स्टैनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-995 का एक पद, हिमाचल पथ परिवहन निगम में जूनियर ऑफिसर असिस्टैंट अकाऊंट्स पोस्ट कोड-996 के 23 पद भरे जाएंगे। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में जूनियर ऑफिसर असिस्टैंट आईटी पोस्ट कोड-1000 का एक पद, मानवाधिकार आयोग में जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर पोस्ट कोड-1001 का एक पद, को-ऑप्रेटिव सोसायटी में सचिव पोस्ट कोड-1002 का एक पद, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में कम्प्यूटर आप्रेटर पोस्ट कोड-1003 के 12 पद, भाषा एवं संस्कृति विभाग में जूनियर इंजीनियर पोस्ट कोड-1004 के 3 पद, ड्राफ्टसमैन पोस्ट कोड-1005 का एक पद, प्रीजरवेशन असिस्टैंट पोस्ट कोड-1006 के 3 पद, कल्चरल आर्गेनाइजर पोस्ट कोड के-1007 का एक पद भरा जाएगा। 

विद्युत बोर्ड में इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन
राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड में लॉ ऑफिसर ग्रेड-2 पोस्ट कोड 964 के 3 पद, राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड में लाइनमैन पोस्ट कोड-971 के 186 पद और सब स्टेशन अटैंडेंट पोस्ट कोड-972 के 163 पद, इलैक्ट्रीशियन इलैक्ट्रीकल पोस्ट कोड-973 के 112 पद, स्टैनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-989 के 47 पदों के अलावा सीई सुंदरनगर में इलैक्ट्रीशियन पावर हाऊस इलैक्ट्रीकल पीएसई पोस्ट कोड-974 के 22 पद, इलैक्ट्रीशियन एम एंड टी पोस्ट कोड-975 के 22 पद, वहीं इसी विभाग में सीई जरनल विंग सुंदरनगर में फिटर पोस्ट कोड-976 के 25 पद भरे जाएंगे।

तकनीकी शिक्षा संस्थान सुंदरनगर में इन पदों पर होगी भर्ती
तकनीकी शिक्षा वोकेशनल एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग संस्थान सुंदरनगर में होस्टल सुपरिंटैंडैंट कम पीटीआई पोस्ट कोड-968 का एक पद भरा जाना है। वहीं तकनीकी शिक्षा वोकेशनल एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग में वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर वैल्डिंग पोस्ट कोड-991 के 2, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर पैट्रन मेकिंग पोस्ट कोड-992 के 2 पद, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर मशीनिस्ट पोस्ट कोड-993 के 4 पद, फिजियालॉजिस्ट कम रिहैबलिटेशन ऑफिसर पोस्ट कोड-994 का एक पद, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर आर्कीटेक्चर पोस्ट कोड-997 का एक पद, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलैक्ट्रीकल पोस्ट कोड 998 के 3 पदों को भरा जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!