हिमाचल में बर्फबारी दे रही दस्तक, प्रशासन ने तैयार किया ये मास्टर प्लान

Edited By Simpy Khanna, Updated: 01 Nov, 2019 03:59 PM

himachal is getting snowfall administration prepared this plan

विंटर सीजन से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। हालंकि अभी विंटर सीजन में समय है लेकिन जिला प्रशासन अभी से अतिय्रियो में जुट गया है । जिला में बर्फबारी के दौरान जनजीवन सामान्य बनाए रखने के लिए गुरूवार को शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने बचत...

शिमला (तिलक राज) : विंटर सीजन से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। हालंकि अभी विंटर सीजन में समय है लेकिन जिला प्रशासन अभी से अतिय्रियो में जुट गया है । जिला में बर्फबारी के दौरान जनजीवन सामान्य बनाए रखने के लिए गुरूवार को शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने बचत भवन में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक शिमला शहर के विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
PunjabKesari

सुरेश भारद्वाज ने बर्फबारी के दौरान सामान्य जनजीवन बनाए रखने के निर्देश दिए। बर्फबारी के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने के लिए शिमला नगर को पांच सैक्टर में बांटा गया है। सैक्टर-1 में संजौली, ढली, नालदेहरा, कुफरी, मशोबरा, बल्देयां व छोटा शिमला क्षेत्र सम्मिलित किये गये हैं। सैक्टर-2 में ढली-संजौली बाईपास, आईजीएमसी, लक्कड़-बाजार विक्ट्री टनल तक, कैथू, ढली, भराड़ी, चैड़ा मैदान, एजी ऑफिस, हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय और अन्नाडेल क्षेत्र सम्मिलित किये गये हैं। सैक्टर-3 में बाईपास एनएच सड़क वाया आईएसबीटी शोघी तक, बीसीएस, चक्कर, बालुगंज, टुटू, नाभा, फागली, खलीनी, जतोग व विकास नगर क्षेत्र शामिल किये गये हैं। सैक्टर-4 में विक्ट्री टनल से कार्ट रोड़ छोटा शिमला तक, ओक ओवर, यूएस क्लब, रिज, जाखू क्षेत्र, रिच माउंट, रामचन्द्रा चैक, कमला नेहरू हाॅस्पिटल, हाॅली लाॅज, उच्च न्यायालय और उपायुक्त कार्यालय क्षेत्र सम्मिलित किये गये हैं। सैक्टर-5 में मैहली, कसुम्पटी, पंथाघाटी, हिमाचल प्रदेश सचिवालय और ब्राॅकहाॅस्ट क्षेत्र शामिल किये गये हैं।प्रत्येक सैक्टर में हर विभाग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ताकि आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान समयबद्ध कार्य सुनिश्चित किया जा सके।
PunjabKesari

बैठक में अधिकारियों को बर्फबारी के दौरान अधिक बाधित होने वाली सड़कों को चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि वहां पर उचित मशीनरी उपलब्ध करवाई जा सके और उन सड़कों को समयबद्ध खोला जा सके। शिक्षा मंत्री ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग स्नो मैनुअल के तहत सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करें, ताकि बर्फबारी के दौरान किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति का सामना न करना पड़े। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने नगर निगम शिमला को इस दौरान पार्किंग संबंधी समयसारिणी व पार्किंग स्थान की उपलब्धता की वास्तु स्थिति की जानकारी उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए ताकि पर्यटकों को पार्किंग के लिए ईधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को बर्फबारी के दौरान जनजीवन सामान्य बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम समयबद्ध उठाने के निर्देश दिए।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि जिले में बर्फबारी के दौरान किसी प्रकार की सूचना के आदान-प्रदान के लिए आपातकालीन नम्बर चालू है। जिला आपदा प्रबंधक प्राधिकरण आपातकालीन नम्बर 1077 तथा नगर निगम शिमला का आपातकालीन नम्बर 1916 है, जहां से जिला के नागरिक किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कर सकते है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को उनके पास उपलब्ध विभिन्न उपकरणों की सूची तैयार कर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और प्रशासन को सौंपने के निर्देश भी दिये।और मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!