TB मुक्त हिमाचल अभियान में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि, प्रदेश को मिला तीसरा स्थान

Edited By Vijay, Updated: 21 Nov, 2019 04:37 PM

himachal get third place in tb free himachal campaign

टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत शुरू की गई मोबाइल एप को इस वर्ष के टारगेट पूरे करने पर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को तीसरा स्थान मिला है। प्रदेश में टीबी को खत्म करने के मकसद से मोबाइल एप के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके लिए बेहतर...

शिमला (याेगराज): टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत शुरू की गई मोबाइल एप को इस वर्ष के टारगेट पूरे करने पर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को तीसरा स्थान मिला है। प्रदेश में टीबी को खत्म करने के मकसद से मोबाइल एप के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके लिए बेहतर काम करने पर सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय समिट में अवार्ड भी मिला है। यह सम्मान गुजरात के गांधीनगर में 16 से 18 नवम्बर तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था में अनुकरणीय कार्यप्रणालियों और नई कार्यपद्धति पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में मिला।
PunjabKesari, Health Minister Vipin Parmar Image

सम्मेलन में 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

इस सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश ने मुख्यमंत्री क्षय रोग (टीबी) मुक्त एप पर मौखिक प्रस्तुति दी। सम्मेलन का यह छठा संस्करण था, जिसमें 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में 37 सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियां प्रस्तुत की गईं और 73 उभरती हुई अच्छी कार्यप्रणालियों को प्रदर्शित किया गया। हिमाचल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक और विशेष सचिव स्वास्थ्य डॉ. नवीन जिन्दल की प्रस्तुति को पुरस्कृत किया गया। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बताया कि टीबी मुक्त हिमाचल मोबाइल एप के लिए प्रदेश को पुरस्कार मिला है। वहीं प्रदेश में क्षय रोग संबंधी जागरूकता कार्यक्रम के लिए भी पुरस्कृत किया गया।

कॉल सैंटर 104 टोल फ्री को भी मिला पुरस्कार

इसके अलावा प्रदेश में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा एनएचएम के तहत लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और जानकारी उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यापक कॉल सैंटर 104 टोल फ्री को भी पुरस्कृत किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!