Himachal Express : 19 दिसम्बर से फिर बिगड़ेगा मौसम, भ्रष्टाचार मामले में नप उपाध्यक्ष का इस्तीफा

Edited By Vijay, Updated: 17 Dec, 2019 06:13 PM

himachal express

हिमाचल में 19 दिसम्बर से मौसम दोबारा करवट बदलने वाला है। भाजपा के नए अध्यक्ष की ताजपोशी और कैबिनेट विस्तार का काम साथ-साथ होगा।

शिमला: हिमाचल में 19 दिसम्बर से मौसम दोबारा करवट बदलने वाला है। भाजपा के नए अध्यक्ष की ताजपोशी और कैबिनेट विस्तार का काम साथ-साथ होगा। भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पांवटा साहिब नगर परिषद के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। तो अब एक क्लिक पर पढ़िए राज्य की अब तक की बड़ी खबरें।

19 दिसम्बर से फिर करवट बदलेगा मौसम
हिमाचल में अब फिर से लोगो की मुश्किलें बढ़ने वाली है । प्रदेश में 19 दिसम्बर से दोबारा करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने इस दौरान बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। 21 दिसम्बर तक समूचे प्रदेश में बारिश व बर्फबारी होगी। जबकि 22 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। सोमवार को प्रदेश भर मौसम साफ बना रहा लेकिन लोगों को ठण्ड से राहत नहीं मिल पा रही है।

नगर परिषद उपाध्यक्ष नवीन शर्मा का इस्तीफा
भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पांवटा साहिब नगर परिषद के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि उन्होंने अपना इस्तीफा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी व भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता को सौंपा है। हालांकि अभी भाजपा मंडल अध्यक्ष ने नवीन शर्मा व अध्यक्ष कृष्णा धीमान की सदस्यता का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

जानिए BJP को नया अध्यक्ष और नए मंत्री मिलने को लेकर क्या बोले CM जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा के नए अध्यक्ष की ताजपोशी और कैबिनेट विस्तार का काम साथ-साथ होगा। उन्होंने कहा कि नए मंत्री बनाने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत हुई है।

HPBOSE ने जारी की 10वीं, 12वीं की संभावित डेटशीट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में संचालित की जाने मैट्रिक व जमा-2 कक्षाओं के नियमित तथा राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए संभावित विषयवार दिनांक सूची को जारी कर दिया गया है। दसवीं के परीक्षाॢथयों की वाॢषक परीक्षा 6 से 20 मार्च तक तथा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 5 से 28 मार्च तक की जाएगी।

लाइसैंसी हथियार रखने में तीसरे नंबर पर हिमाचल
गृह मंत्रालय ने लाइसैंसी हथियार रखने के मामले में एक ताजा रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि देश के कौन से राज्यों में सबसे ज्यादा लोगों के पास लाइसैंसी हथियार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पहले नम्बर पर जम्मू-कश्मीर का नाम आता है, जहां एक लाख लोगों में से 3,859 लाइसैंसी हथियार मौजूद हैं। इसी तरह दूसरे नंबर पर पंजाब का नाम आता है। पंजाब में एक लाख लोगों में से 1390 के पास लाइसैंसी हथियार मौजूद हैं।

चंद मिनटों में लकड़ी का गोदाम जलकर राख
ज्वालाजी के वार्ड नम्बर-7 में स्थित चमन लाल के गोदाम में अचानक आग लग गई। इस आगजनी से लगभग 3 या 4 लाख का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया नही तो यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि चारों ओर इमारती लकड़ी भरी पड़ी हुई थी, साथ ही गोदाम के साथ गौशाला स्तिथ थी, जिसमें पशु बांधे गए थे।

प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल
प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। प्रचंड मंहगाई के इस दौर में नाकाम सत्तासीन सरकार अब गरीबों का दिवाला निकालने पर आमादा है। डिपुओं में मिलने वाली दाल का दाम 15 से 20 रुपए किलो बढ़ चुका है। साग-सब्जी और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। आम बाजार में खाने-पीने की चीजों को आग लगी हुई है और प्रचंड जनादेश से जीती बीजेपी सरकार बेबस और लाचार लग रही है।

बुजुर्ग महिला से क्रूरता मामला
सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत के बड़ा समाहल गांव में देव आस्था की आड़ में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजदेई से क्रूरता मामले में 10 आरोपियों को 37 दिन बाद मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी की कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि सरकाघाट पुलिस ने बुजुर्ग महिला से क्रूरता मामले में 24 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें देवता की पुजारिन व उसके 2 भाई तथा अन्य ग्रामीण शामिल हैं।

नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में उतरी ABVP
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस से लेकर उनके समर्थित दल सहित देश के कई छात्र संगठन भी बिल के विरोध में सड़कों पर है जबकि छात्र संगठन एबीवीपी नागरिकता संसोधन एक्ट का समर्थन कर रहा है। एवीबीपी ने शिमला डीसी ऑफिस के बाहर बिल के समर्थन में नारे लगाए और बिल का विरोध करने वालों को देशद्रोही करार  देते हुए उनके खिलाफ रोष जाहिर किया।

जान की परवाह किए बिना बर्फ में फंसी भेड़-बकरियों का ऐसे किया Rescue
शाहपुर उपमंडल के बोह में बर्फबारी में भेड़-बकरियों संग फंसे भेड़पालकों के लिए नोडल क्लब मोरछ के युवक फरिश्ता बनकर आए। बोह के खबरू झरना के पास दो दिन से लगातर हो रही भारी बारिश के चलते हुई बर्फबारी में भरमौर निवासी गद्दी पुहाल, दूली राम व उनका बेटा संजय कुमार 340 भेड़-बकरियों के साथ फंस गए थे।

ऊना में जिला परिषद की बैठक के दौरान भवन में भड़की आग 
जिला परिषद भवन ऊना में आज दोपहर अचानक आग लग गई। जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि ऊना में जिला परिषद की ही त्रैमासिक बैठक चल रही थी। इसीलिए रसोई घर में दोपहर के भोजन का प्रबंध किया जा रहा था। इस दौरान रसोई घर के किचन में प्रयोग किये जा रहे घरेलू गैस सिलेंडर ने अचानक ही आग पकड़ ली। वहीं बैठक में बैठे जिला परिषद के सदस्यों ने भी तुरंत मदद के लिए पहुंचे।

लोगों को लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा
जिला कुल्लू के चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे-तीन स्थित डोहलूनाला में पिछले महीने शुरू हुए टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने के लिए अब लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। डोहलूनाला में लगे टोल प्लाजा को लेकर पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा भी किया था। अब इस टोल प्लाजा में लाइन से बचने के लिए एक नई फास्टैग की सुविधा शुरू हो गई है।

Paragliding का रखतें हैं शौक तो लाइसेंस की करे जांच
कुल्लू जिला में एडवेंचर स्पोटर्स को सुरक्षित बनाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी मॉऊट्रेनिंग संस्थान एलाइड स्पोर्टस व पर्यटन विभाग ने कमर कस दी है। इलके लिए कुल्लू मनाली के सभी पायलटों का टेस्ट लिया जा रहा है।

विदेशी परिंदों से गुलजार हुआ रेणुका जी वेटलैंड
धार्मिक व पर्यटन केंद्र श्री रेणुका जी इन दिनों विदेशी परिंदों से गुलजार है पिछले करीब एक माह से रेणुका जी वेटलेंड में पक्षी डेरा जमाए हुए हैं। रेणुका जी वेटलेंड में इन दिनों सेंकडों की संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंचे हुए हैं जैसे-जैसे मौसम में बदलाव हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!