जयराम कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, हिमाचल में स्थापित होंगे 100 MW के सौर ऊर्जा संयंत्र, HImachal Express

Edited By kirti, Updated: 16 Jul, 2019 05:35 PM

himachal express

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यपाल से 19 अगस्त से 31 अगस्त, 2019 तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। कुल्लू जिले के बंजार में एक ट्राॅला पलटने...

शिमला :  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यपाल से 19 अगस्त से 31 अगस्त, 2019 तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। कुल्लू जिले के बंजार में एक ट्राॅला पलटने से जेसीबी गिर गई है। मंडी में इस बार भी श्रावण मास महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सिरमौर जिला के अंतर्गत आते रेणुका के सियूं गांव में कई दशकों से पुल नहीं बन पाया है। लोग यहां झूले के सहारे सफर करते हैं। झूला भी ऐसा जो कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है। प्रदेश सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है मगर धरातल पर कितने कामो को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया गया है यह सबसे बड़ा सवाल है। गत शुक्रवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में 3 किलो 934 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को सुंदरनगर न्यायालय के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 हकीकत धंदा के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिनों के अतिरिक्त पुलिस हिरासत पर भेज दिया है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हिमाचल में घटित खबरों से हम आपको अवगत करवाते हैं।

जयराम कैबिनेट ने लिए अहम फैसले
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यपाल से 19 अगस्त से 31 अगस्त, 2019 तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने 14 जुलाई, 2019 को सोलन जिले के कुमारहट्टी के पास इमारत के ढहने में असम राइफल्स के 13 जवानों और एक नागरिक की मौत पर शोक व्यक्त किया। दिवंगत आत्माओं के सम्मान के रूप में दो मिनट का मौन रखा। इसने शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना की ।

बंजार सड़क पर फिर हादसा
कुल्लू जिले के बंजार में एक ट्राॅला पलटने से जेसीबी गिर गई है। जिस कारण सड़क के दोनों ओर जाम लग गया है। हादसा दोपहर 12 बजे के करीब वाॅली चैकी के पास शलाणू मोड़ पर हुआ। बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर JCB गिरने से यातायात ठप हो गया है। लोगों व बस चालकों को आने जाने में परेशानी हो रही है। इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं और मौके पर जेसीबी को लाया गया हैं जिससे इसेउठाया जाएगा। लोगों की सुविधा के लिए मार्ग को खोला जाएगा।

मौत के 30 साल बाद भी भटकती है वो रूह
देवों की धरती के साथ पहाड़ियों की गोद में बसा हिमाचल भूतों-प्रेतों के रहस्यों का भी स्वामी है। यहां भूतिया दुनिया से जुड़ी कई ऐसी कहानियां हैं जो एक तो इंसान के लिए रहस्य बन गई हैं, तो दूसरा ये रहस्य शाम को बच्चों को सुलाने के लिए दादी मां की कहानियां बन जाते हैं। ये कहानी भी ऐसी है जो करीब 30 साल पहले की बताई जाती है। कहा जाता है कि आज भी उस जगह पर एक युवक की रूह भटक रही है और यहां से गुजरने वाले हर यात्री से वो मिनरल वॉटर और सिगरेट की मांग करती है। कहा ये भी जाता है कि अगर कोई उस युवक की भटकती आत्मा की इच्छा पूरी नहीं करता तो उसे खुद भी हादसे का शिकार भी होना पड़ता है।

छोटी काशी में शुरू हुआ 40वां श्रावण मास महोत्सव
मंडी में इस बार भी श्रावण मास महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मंगलवार को सक्रांत के दिन से छोटी काशी में ब्यास नदी के तट पर बने भगवान एकादश रूद्र मंदिर में 40वां श्रावण मास महोत्सव शुरू हो गया। इसका विधिवत शुभारंभ एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना और जलाभिषेक के साथ किया। हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसी मान्यताएं हैं कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय मास है और वह इस दौरान अपने भक्तों की नाम मात्र की भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं व श्रद्धालुओं की मनोकामना को जल्द पूरा करते हैं। इसी कारण सावन मास में भगवान भोलेनाथ की भक्ति करने का विशेष फल उनके भक्तों को अवश्य मिलता है।

हादसे की कगार पर है बिलासपुर का HRTC दफ्तर
प्रदेश सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है मगर धरातल पर कितने कामो को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया गया है यह सबसे बड़ा सवाल है। जी हां बिलासपुर स्थित एचआरटीसी कार्यालय भवन का निर्माण सन 1960 में किया गया था। जिसके बाद 59 साल बीतने को आए मगर आजतक इस भवन की मरम्मत की ओर किसी भी सरकार का ध्यान नहीं गया है। इस भवन की हालत बद से बदतर हो चली है। दीवारों पर पड़ी दरारें, जगह-जगह सीलन और उखड़ा सीमेंट अपनी अनदेखी की हकीकत खुद जाहिर कर रहा है।

यहां मौत के झूले में सफर करना बना लोगों की मजबूरी
सिरमौर जिला के अंतर्गत आते रेणुका के सियूं गांव में कई दशकों से पुल नहीं बन पाया है। लोग यहां झूले के सहारे सफर करते हैं। झूला भी ऐसा जो कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है। हैरानी इस बात की है कि प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है। खासकर बरसात के समय लोगों को इसी झूले से सफर करना पड़ता है क्योंकि गिरी नदी उफान पर होती है और लोग इसे पार नहीं कर सकते। झूले के सहारे नदी पार करते समय अगर थोड़ी सी भी गलती हुई तो समझो मौत सामने खड़ी है।

चरस की खेप के साथ गिरफ्तार आरोपी अतिरिक्त पुलिस रिमांड पर भेजे
गत शुक्रवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में 3 किलो 934 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को सुंदरनगर न्यायालय के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 हकीकत धंदा के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिनों के अतिरिक्त पुलिस हिरासत पर भेज दिया है। पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. विजीलैंस मंडी एवं ए.एस.पी. कुलभूषण वर्मा ने कहा कि मामले में इतनी बड़ी मात्रा में नशे की खेप को खरीदने व बेचने को लेकर गहन पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि जांंच में दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी चरस का अवैध धंधा करने के मामले दर्ज पाए गए हैं।

सोलन हादसे में मृतकों के परिजनों को सरकार से मिलेगी फौरी राहत
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में कुमारहट्टी-नाहन हाईवे के किनारे बने सेहज ढाबा और गैस्ट हाऊस की बिल्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि अब सरकार इस मामले में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए राशी देगी। बताया जा रहा है कि सोमवार को मृतक के परिजन को 20-20 हजार, गंभीर घायलों को 10-10 हजार और 5-5 हजार रुपए प्रशासन ने फौरी राहत राशि जारी की है।

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!