लापता उपप्रधान की मिली लाश, कमरुनाग जा रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप पलटी, पढ़िए Himachal Express

Edited By Ekta, Updated: 09 Jun, 2019 06:32 PM

himachal express

औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. के उद्योगों में मजदूरों का जमकर शोषण हो रहा है। ताजा मामला बद्दी के वर्धमान ग्रुप की महावीर स्पिनिंग मिल का है जहां पर काम करने वाली एक महिला कर्मी द्वारा कंपनी प्रबंधन पर शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ऊना के विकास खंड...

शिमला: औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. के उद्योगों में मजदूरों का जमकर शोषण हो रहा है। ताजा मामला बद्दी के वर्धमान ग्रुप की महावीर स्पिनिंग मिल का है जहां पर काम करने वाली एक महिला कर्मी द्वारा कंपनी प्रबंधन पर शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ऊना के विकास खंड गगरेट के तहत आती लोहारली पंचायत के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए उपप्रधान प्रदीप कुमार का शव शनिवार को खेतों से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंडी जिला के सरोआ में कमरुनाग दर्शनों के लिए जा रहे 1 दर्जन श्रद्धालुओं के साथ सड़क हादसा हो गया। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हिमाचल में घटित खबरों से हम आपको अवगत करवाते हैं। 

महिला कर्मी ने कंपनी प्रबंधन पर जड़े गंभीर आरोप
औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. के उद्योगों में मजदूरों का जमकर शोषण हो रहा है। ताजा मामला बद्दी के वर्धमान ग्रुप की महावीर स्पिनिंग मिल का है जहां पर काम करने वाली एक महिला कर्मी द्वारा कंपनी प्रबंधन पर शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा जबरन महिलाओं से 12 से 16 घंटे काम लिया जा रहा है और जब अवकाश भी होता है तो भी उन्हें बुलाकर 12-12 घंटे काम करवाया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि जब कोई कर्मचारी इसका विरोध करता है तो कंपनी प्रबंधन द्वारा उससे जबरन इस्तीफा लेकर कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।  

पांडवों ने अज्ञातवास के समय किया था इस मंदिर का निर्माण
देवभूमि हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नारकंडा में गगन चूमती बर्फ से लदी पहाडिय़ों और चारों तरफ प्रकृति के सौंदर्य से घिरा बादलों को छूता मां भीमाकाली का हाटु मंदिर प्रदेश में एक अद्धभुत मन्दिर है। शिमला से 70 किलोमीटर दूर 3400 मीटर की ऊंचाई पर बना ये मंदिर विशालकाय देवदार के पेड़ों के बीच स्थित है। ज्येष्ठ मास के हर रविवार को यहां पर लोगों का तांता लगा रहता है। खासकर ज्येष्ठ मास के पहले रविवार को यहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। 

शिमला को जल्द मिलेंगी नई 20 छोटी इलैक्ट्रिक बसें
राजधानी शिमला को जल्द नई 20 छोटी इलैक्ट्रिक बसें मिलेंगी। ये बसें भी शिमला शहर में मौजूदा समय में चल रही इलैक्ट्रिक बसों की तर्ज पर चलेंगी। आचार संहिता के चलते शिमला में बसों के आने का प्रोसैस रुक गया था। ऐसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने छोटी इलैक्ट्रिक बसों को लाने का कार्य फिर से शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार जुलाई माह के पहले सप्ताह में शिमला में ये बसें आना शुरू हो जाएंगी और 15 अगस्त से पहले शिमला पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया।  

नशे के खिलाफ एकजुट हुए लोग, पुलिस के साथ मिलकर बनाई विशेष रणनीति
हाल ही भदरोया गांव में नशे के कारण 2 युवकों की मौत के मामले को लेकर स्थानीय पंचायत गगवाल में पंचायत प्रधान दविंदर मनकोटिया के नेतृत्व में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र में हो रहे नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। लोगों को इस मुहिम में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाने को कहा गया। जनसभा में इंदौरा, डमटाल, नूरपुर, जसूर, पठानकोट, काठगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्यों, पंचायत प्रधानों व सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।  

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए पंचायत उप्रधान का मिला शव
ऊना के विकास खंड गगरेट के तहत आती लोहारली पंचायत के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए उपप्रधान प्रदीप कुमार का शव शनिवार को खेतों से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को लापता हुए उपप्रधान ने अपने परिजनों को मोबाइल पर एक वीडियो संदेश भेजा, जिसमें उसने अपने ही भाइयों पर उसे शराब में कोई चीज मिलाकर जान से मारने का प्रयास करने के आरोप जड़े थे। इसका कारण उसने कोई जमीनी विवाद को लेकर कोर्ट में दायर केस बताया था। वीडियो संदेश भेजने के बाद से वह लापता हो गया था। 

पालमपुर का रजत राणा ने बढ़ाया प्रदेश का मान
देश सेवा की शपथ लेकर हिमाचल के 21 सपूत सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। इनमें से कांगड़ा जिला के पालमपुर के अफसर रजत राणा भी शामिल है। बता दें कि इनके परिवार की तीसरी पीढ़ी देश की सेना में अपना योगदान देगी। रजत की कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। पिता आरएस राणा और परिवार के अन्य सदस्यों के चेहरे की खुशी इस बात का इस्तकबाल कर रही थी। रजत के दादा एमआर राणा भी सेना में ऑनरेरी कैप्टन रहे।  

सड़क हादसा: कमरुनाग दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप पलटी
मंडी जिला के सरोआ में कमरुनाग दर्शनों के लिए जा रहे 1 दर्जन श्रद्धालुओं के साथ सड़क हादसा हो गया। जहां रविवार को कुटाहची गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी जीप सड़क पर पलट गई। हादसे में सभी महिलाएं और एक बच्चा घायल हुए हैं। सभी घायलों को निजी वाहनों में सिविल अस्पताल गोहर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में एक बच्चा और 3 महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है। 

राजस्थान से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्‍त
राजस्थान से हिमाचल की वादियों में घूमने आए पर्यटकों के साथ हादसा हो गया। जहां कुल्लू के पतलीकूहल के पास रविवार सुबह करीब 4 बजे पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। जिससे हादसे में 6 पर्यटक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार (आरजे 18 सीडी 4404) मनाली की तरफ जा रही थी अचानक वह सड़क किनारे रेलिंग को तोड़ते हुए कई फीट नीचे एक घर के पास गिर गई। 

तपती धूप में 500KM दौड़े धावक सुनील शर्मा
सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा की चैरिटी जन का 7 दिनों बाद रविवार को समापन हुआ। त्रिलोकपुर से शुरू हुई दौड़ पांवटा साहिब, शिलाई, हरिपुरधार, राजगढ़ और सोलन क्रॉस करते हुए नाहन में संपन्न हुई। इस चैरिटी रन के दौरान सुनील शर्मा ने करीब 500 किलोमीटर का सफर तय किया और अनमोल जिंदगियों को बचाने के लिए लोगों से चेरिटी इकट्ठा की। सुनील ने कहा कि इस दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिला और चैरिटी के लिए हर किसी ने हाथ बढ़ाया। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!