निर्माणाधीन टनल के मुहाने पर दरकी पहाड़ी, इंजीनियरों व मजदूरों ने ऐसे बचाई जान

Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2019 09:40 PM

hill fell down on mouth of tunnel  engineers and laborers saved their lives

कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण के दूसरे चरण के निर्माणाधीन कार्य में मलोरी के निकट टनल के मुहाने पर रात को अचानक पहाड़ी दरक गई, जिससे टनल का मुहाना मलबे से बंद हो गया और वहां मौजूद मजदूरों व इंजीनियरों ने भाग कर जान बचाई।

मंडी (ब्यूरो): कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण के दूसरे चरण के निर्माणाधीन कार्य में मलोरी के निकट टनल के मुहाने पर रात को अचानक पहाड़ी दरक गई, जिससे टनल का मुहाना मलबे से बंद हो गया और वहां मौजूद मजदूरों व इंजीनियरों ने भाग कर जान बचाई। इस भू-स्खलन से टनल का कार्य करने वाली कंपनी की मशीनरी को भी नुक्सान पहुंचा है, वहीं पहाड़ी के भरभरा कर गिरने से विद्युत की एचटी लाइन को पोल गिरने से नुक्सान पहुंचा है, जिसके चलते सौली खड्ड से गुटकर को जाने वाली लाइन के 45 ट्रांसफार्मर दिनभर बंद रहे और बिजली गुल रहने से छोटे उद्योगों को नुक्सान पहुंचा।

आधी रात को भरभरा कर गिरी पहाड़ी

बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन के तहत दूसरे चरण के नागचला से मनाली भाग के निर्माण कार्य के चलते मंडी जिला मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर मलोरी में इंडस गलोबल स्कूल के निकट टनल का कार्य किया जा रहा है। सोमवार रात करीब 12 बजे अचानक टनल के मुहाने के साथ पहाड़ी दरकना शुरू हो गई। इससे पहले कि वहां पर कार्य करने वाले मजदूर कुछ समझ पाते पहाड़ी भरभरा कर गिर गई और टनल का मुहाना बंद हो गया।

किसी भी मजदूर के घायल होने का नहीं समाचार

भारी मात्रा में पहाड़ी का मलबा टनल के मुहाने के आगे जमा हो गया, जिससे कंपनी की मशीनरी मलबे में दब गई। पहाड़ी गिरने के बाद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और जान बचाने के लिए मजदूर बाहर की तरफ  भाग निकले। इस हादसे में फिलहाल किसी भी मजदूर के घायल होने का समाचार नहीं है लेकिन बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे।

विद्युत आपूर्ति की बहाली को कार्य युद्धस्तर पर : मनोज पुरी

विद्युत बोर्ड लिमिटेड मंडी के अधिशासी अभियंता मनोज पुरी ने बताया कि मलोरी के निकट रात को पहाड़ी धंसने से एचटी लाइन को नुक्सान पहुंचा है। टनल का कार्य करने वाली कंपनी से नुक्सान की भरपाई की जाएगी। विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है तथा जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

कंपनी प्रबंधन को करेंगे तलब : डीसी

वहीं डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि फोरलेन के तहत निर्मित की जा रही टनल के पास हुई ऐसी घटना की जानकारी किसी ने नहीं दी है लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो कंपनी प्रबंधन को तलब किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!