राजगढ़ में हाई वोल्टेज से जले विद्युत उपकरण

Edited By kirti, Updated: 11 Nov, 2019 01:52 PM

high voltage

सराहां विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत नैरी नावण के चूनर, अंजी, फागू व ताप गांव में हाई वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण जल गए। इस कारण लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। वार्ड पंच दलबीर सिंह ने बताया कि यह हादसा क्षेत्र के ऊपर से गुजर रही एक टावर लाइन से एक...

 

राजगढ़ (ब्यूरो): सराहां विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत नैरी नावण के चूनर, अंजी, फागू व ताप गांव में हाई वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण जल गए। इस कारण लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। वार्ड पंच दलबीर सिंह ने बताया कि यह हादसा क्षेत्र के ऊपर से गुजर रही एक टावर लाइन से एक तार के गिरने के कारण हुआ है। गनीमत रही कि हाई टैंशन तार रात्रि के समय गिरी अन्यथा दिन के समय लोग व पशु भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

यह तार क्षेत्र को विद्युत आपुर्ति करने वाली एलटी लाइन की तारों पर गिरी तो गांव के घरों में हाई वोल्टेज करंट आ गया। जानकारी के अनुसार धर्म सिंह, खुशी राम, पदम सिंह, भीम सिंह, चतर सिंह, पृथ्वी सिंह, शमशेर सिंह, रवि कुमार, सही राम, रमेश, नरपत, हीरा सिंह, सोहन सिंह, सागर सिंह, ब्रजेश, रणवीर सिंह व भरत सिंह के टी.वी., फ्रि ज व लैपटॉप समेत अन्य बिजली के उपकरण जल गए। टावर लाइन के मुख्य अभियंता दीपक कपूर ने बताया कि तार गिरने की घटना की सूचना मिलते ही कंपनी के कर्मचारियों का दल क्षेत्र में भेज दिया गया है। तार के गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जिन लोगों का नुक्सान हुआ है उनकी सूची तैयार की जा रही है उनके नुक्सान की भरपाई कंपनी द्वार की जाएगी।

 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!