यहां चमत्कारी खीर खाने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग, इन बीमारियों से मिलती है निजात

Edited By Ekta, Updated: 25 Oct, 2018 05:09 PM

here people come from far away to eat miracle kheer

हमीरपुर के लंबलू में शरद पूर्णिमा के अवसर पर चमत्कारी खीर खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। खास बात यह है कि इस खीर के खाने से दमा, खांसी, अस्थमा, पुरानी एलर्जी की बीमारी से निजात मिलती है। हमीरपुर के लंबलू में शरद पूर्णिमा की रात को तैयार खीर...

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): हमीरपुर के लंबलू में शरद पूर्णिमा के अवसर पर चमत्कारी खीर खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। खास बात यह है कि इस खीर के खाने से दमा, खांसी, अस्थमा, पुरानी एलर्जी की बीमारी से निजात मिलती है। हमीरपुर के लंबलू में शरद पूर्णिमा की रात को तैयार खीर में मिली निशुल्क आयुर्वेदिक दवाई खाने के लिए साल भर लोग इंतजार करते हैं। खीर खाने के लिए पूरे हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से भी लोग आज के दिन यहां पहुंचते हैं। पिछले 20 साल से इस तरह शरद पूर्णिमा के बाद मरीजों को दवाई निशुल्क खिलाई जाती है। इस दवा को खाने के तुरंत बाद लाभ मिलना शुरू होता है। माना जाता है कि दमा रोगियों के लिए तो यह खीर रामबाण का काम करती है।
PunjabKesari

ऐसे चमत्कारी बनती है खीर
खीर को बनाकर पूरी रात भर चांद की रोशनी में रखा जाता है। जो औंस इस खीर पर आकर पड़ती है वह काफी लाभकारी मानी जाती है। बाद में खीर में जड़ी-बूटियों से बनाई गई औषधीय दवाई मिलाई जाती है। मंदिर परिसर में हिमाचल के कोने-कोने से मरीजों के अलावा, अंबाला, पंजाब, चंडीगढ़ से भी मरीज पहुंचे हैं। चमत्कारी खीर खाने के बाद राहत महसूस करने वाले लोगों ने बताया कि पिछले काफी सालों से खीर में मिली दवाई खाने से सांस, दमा और दूसरी एजर्जी वाली बीमारीयों से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि शरद पूर्णिमा के अगले दिन मंदिर आना नहीं भूलते है क्योंकि दवाई का सेवन साल भर बीमारी से दूर रखता है। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!