12 जनवरी तक लाहौल में भारी बर्फबारी की चेतावनी, हिमखंड गिरने का खतरा

Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2019 09:33 PM

heavy snowfall warning in lahaul till january 12 danger of falling glacier

लाहौल-स्पीति में लगातार बदल रहे मौसम को ध्यान में रखकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी तक लाहौल-स्पीति सहित मनाली में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है, वहीं लाहौल में हिमखंड गिरने की भी आशंका जताई गई है।

मनाली: लाहौल-स्पीति में लगातार बदल रहे मौसम को ध्यान में रखकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी तक लाहौल-स्पीति सहित मनाली में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है, वहीं लाहौल में हिमखंड गिरने की भी आशंका जताई गई है। विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रख लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के बीच सुरक्षित स्थलों पर ही रहें और घरों से दूर न जाएं। लाहौल-स्पीति के विभिन्न क्षेत्रों में खराब मौसम लोगों के लिए आफत बना हुआ है। यहां की मयाड़ घाटी में जहां विद्युत व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है, वहीं घाटी के एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से कट गया है।

खराब मौसम में सुरक्षित स्थलों पर ही रहें लोग

प्रशासन का कहना है कि मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी तक अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि लाहौल-स्पीति में आगामी 3 दिनों में भारी बर्फबारी हो सकती है। यही नहीं, कुछ स्थलों पर हिमखंड भी गिर सकते हैं। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीम को भी अलर्ट पर रखा है। उधर, एस.डी.एम. केलांग अमर नेगी का कहना है कि लाहौल में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने 12 जनवरी तक घाटी में भारी हिमपात होने का पूर्वानुमान लगाया है, ऐसे में प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सुरक्षित स्थलों पर ही रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!