हिमाचल में बारिश का कहर: 126 सड़कें बंद, Red Alert जारी (PICS)

Edited By Ekta, Updated: 24 Sep, 2018 01:54 PM

heavy rain lash himachal

हिमाचल प्रदेश में लगभग 60 घंटों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश से कई इलाकों में जल प्रलय जैसे हालात बन गए हैं। नदियों में जलस्तर बढ़ने से प्रदेश के तीन बांधों के गेट खोलने पड़े, जिससे रावी और ब्यास नदी...

शिमला/मनाली:  हिमाचल प्रदेश में लगभग 60 घंटों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश से कई इलाकों में जल प्रलय जैसे हालात बन गए हैं। नदियों में जलस्तर बढ़ने से प्रदेश के तीन बांधों के गेट खोलने पड़े, जिससे रावी और ब्यास नदी का पानी रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया। कुल्लू-मनाली और चंबा में चार पुल बह गए। मंडी के दवाड़ा और चंबा के तीसा में पानी हाईवे पर आने से वाहनों का रूट बदलना पड़ा। चंबा के भरमौर में भू-स्खलन से 60 भेड़-बकरियां मलबे में जिंदा दफन हो गईं। मंडी और चंबा जिला में 5 मकान तथा 3 गौशाला क्षतिग्रस्त हुई हैं।
PunjabKesari

126 सड़कों पर थमी वाहनों की रफ्तार
भूस्खलन से एक नेशनल हाईवे समेत 126 सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह थम गई है। इससे लगभग 100 बस रूट प्रभावित हुए हैं। बालू के समीप चंबा-तीसा मुख्य मार्ग धंसने से सैकड़ों लोगों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है। रोहतांग में एक, कोकसर में डेढ़, दारजा में ढाई, केलंग में दो, लोसर में आधा फीट और उदयपुर में 5 से 6 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल में एक जुलाई से 23 सितंबर तक 1,231 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कुल्लू में शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। 
PunjabKesari

शिमला जोन में सबसे ज्यादा 48 सड़कें बंद
प्रदेश भर में दो दिन से हो रही लगातार बारिश से सबसे ज्यादा 48 सड़कें शिमला जोन में अवरुद्ध हुई हैं। बिलासपुर जिला में शुक्रवार रात से हो रही लगातार बारिश से करीब एक दर्जन से अधिक सड़कों पर भूस्खलन हुआ है। जिले में करीब 14 सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण बाधित हुए हैं। कांगड़ा जोन के डलहौजी में 41 सड़कें, मंडी जोन में 36 सड़कें और एन.एच. शाहपुर जोन में 1 नेशनल हाईवे बंद पड़ा है।

ब्यास नदी में बही वोल्वो बस
मनाली वोल्वो बस स्टैंड से चली एक बस ब्यास नदी में रविवार को बह गई। खराब मौसम के चलते ब्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था और इसी बीच यहां के वोल्वो बस स्टैंड पर खड़ी आइस एंजल ट्रैवल एजेंसी की बस ब्यास नदी में आई बाढ़ की चपेट में आ गई और देखते-देखते बह गई।
PunjabKesari

पालमपुर के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटा
पालमपुर के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने की घटना घटी है। यद्यपि घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन बादल फटने के बाद न्यूगल खड्ड में जलस्तर एकाएक बढ़ गया है। प्रशासन ने न्यूगल खड्ड के आसपास रहने वाले सभी लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। घटना के बाद ऊपरी क्षेत्र में स्थित ओम पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद पावर प्रोजेक्ट का डैम पूरी तरह से भर चुका है और पानी कभी भी ओवरफ्लो हो सकता है। गत 48 घंटों से जारी मूसलधार बारिश के कारण न्यूगल खड्ड पहले ही उफान पर है। ऐसे में, डैम साइट से पानी के ओवरफ्लो होने से निचले क्षेत्रों में खतरा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। 

चंबा के होली में ट्रक समेत कई वाहन बहे
चंबा के होली में टिपर और कुल्लू के बाशिंग में एक ट्रक समेत कई वाहनों के बहने की सूचनाएं हैं। कुल्लू में बहे ट्रक में चालक और परिचालक भी सवार थे, जिन्हें लोगों ने बहते हुए देखा। प्रशासन ने पूरे इलाके में अलर्ट घोषित कर दिया है। कुल्लू, किन्नौर, मंडी और चंबा जिलों के स्कूलों में सोमवार की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!