भारी बारिश ने मचाई तबाही, दुकानों में घुसा पानी-वाहन भी बहे

Edited By Vijay, Updated: 12 Sep, 2018 07:42 PM

heavy rain devastation water enter in shops vehicle also float

हमीरपुर जिला के अंतर्गत आते नादौन उपमंडल के कुछ हिस्सों में बुधवार देर शाम हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गौना करौर में जहां दुकानों में पानी घुस गया, वहीं दुकानों के बाहर खड़े वाहन भी पानी में बह गए।

नादौन: हमीरपुर जिला के अंतर्गत आते नादौन उपमंडल के कुछ हिस्सों में बुधवार देर शाम हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गौना करौर में जहां दुकानों में पानी घुस गया, वहीं दुकानों के बाहर खड़े वाहन भी पानी में बह गए। भवड़ां-अमलैहड़ पेयजल योजना में भी पानी घुस गया।
PunjabKesari
दुकानों के अंदर रखा लाखों का सामान खराब हो गया। प्रभावित दुकानदारों तरसेम व भोलू आदि ने बताया कि अचानक हुई इस बारिश से संभलने का मौका ही नहीं मिला और सारा सामान खराब हो गया। चारों ओर कीचड़ भरा पानी फैल गया और सामान पानी में तैर गया जबकि भारी बारिश से बहे वाहनों को काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया।
PunjabKesari
मक्की की फसल पर भी ढाया कहर
उधर, मक्की की फसल पर भी इस बारिश ने कहर ढाया है। बारिश के साथ चली आंधी ने फसल को तहस-नहस कर डाला है। वहीं साथ लगते क्षेत्रों में भी काफी नुक्सान होने के समाचार मिले हैं। प्रभावितों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें राहत दी जाए। पंचायत प्रधान करौर सोनू कुमार, गौना प्रधान अमी चंद व उपप्रधान ब्रह्म दास ने बताया कि नुक्सान की सूचना प्रशासन को दे दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!