धर्मशाला में होम आइसोलेशन में कोविड संक्रमितों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

Edited By prashant sharma, Updated: 12 May, 2021 05:46 PM

health minister arrives to meet covid infected in home isolation in dharamshala

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ राजीव सैजल ने कांगड़ा जिला के कोविड उपचार के लिए निर्धारित स्वास्थ्य संस्थानों तथा होम आईसोलेशन में कोविड संक्रमितों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का स्वयं निरीक्षण किया तथा होम आईसोलेशन में रह रहे रोगियों से बातचीत भी की गई।

धर्मशाला : स्वास्थ्य मंत्री डाॅ राजीव सैजल ने कांगड़ा जिला के कोविड उपचार के लिए निर्धारित स्वास्थ्य संस्थानों तथा होम आईसोलेशन में कोविड संक्रमितों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का स्वयं निरीक्षण किया तथा होम आईसोलेशन में रह रहे रोगियों से बातचीत भी की गई। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारियों को कोविड संक्रमितों की उचित उपचार और देखभाल करने के लिए पहले से ही निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से लेकर उपमंडल स्तर तक कोविड संक्रमितों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है इसके साथ ही कोविड संक्रमितों को आवश्यक दवाइयां देने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। 

डाॅ. सैजल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड अस्पतालों तथा होम आइसोलनेशन में रह रहे रोगियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का उचित समाधान करने के लिए भी कहा गया है ताकि किसी भी स्तर पर कोविड संक्रमितों का मनोबल बना रहे। उन्होंने धर्मशाला के कोतवाली बाजार, दाड़ी तथा मलां में होम आईसोलन में संक्रमित रोगियों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही हेल्थवेलनेस सेंटर दाड़ी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल दाड़ी में टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!