चोरों के हौंसले बुलंद, सुंदरनगर के दो मंदिरों से लाखों की मूर्तियों और नकदी पर किया हाथ साफ (Video)

Edited By Simpy Khanna, Updated: 28 Nov, 2019 02:26 PM

हिमाचल प्रदेश में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। और तो और चोर मंदिर में भी चोरी करने से नहीं कतराते। ताजा माला जिला मंडी का है। यहां चोरों ने सुंदरनगर के दो मंदिरों को अपना निशाना बनाया है।

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : मंडी जिला के सुंदरनगर में चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं ताजा घटनाक्रम में चोरों द्वारा उपमंडल सुंदरनगर के 2 मुख्य मंदिरों को अपना निशाना बनाया गया है। चोरी के पहले मामले में जिला मंडी की ग्राम पंचायत महादेव के पांडव कालीन प्राचीन शिव मंदिर में शातिरों द्वारा एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि अपने अज्ञात वास के दौरान पांडवों द्वारा इस शिव मंदिर का निर्माण एक ही रात में किया गया था और यह मंदिर क्षेत्र सहित संपूर्ण प्रदेश में आस्था का प्रतीक है। वहीं एक अन्य मामले में एनएच-21चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक के हनुमान मंदिर में चोरों द्वारा सेंध लगाई गई है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार जिला मंडी की ग्राम पंचायत महादेव के प्राचीन शिव मंदिर में बीती देेेर रात चोर द्वारा मंदिर के ताले को तोड़ कर शिव मंदिर में वारदात को अंजाम देते हुए तकरीबन 12 किलोग्राम चांदी व 30 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिए। इन चोरी किए गए चांदी की वस्तुओं का मूल्य लगभग 8 लाख रुपए आंका गया है। चोरों द्वारा चोरी की गई वस्तुओं में चांदी की जलहरी, चांदी का त्रिशूल व चांदी की शेषनाग प्रतिमा,डमरू भी शामिल है। वहीं चोरों ने सुंदरनगर रेस्ट हाउस के पास स्थित हनुमान मंदिर से भी देर रात एक मुकुट और दानपात्र की राशि पर हाथ साफ कर लिए। महादेव शिव मंदिर में चोरी की घटना के बारे में सबसे पहले मंदिर में प्रतिदिन सुबह पूजा करने आने वाले श्रद्धालु नंद लाल वर्मा पुत्र मक्कर कुमार वर्मा निवासी महादेव को पता चला। इस पर नंद लाल द्वारा मंदिर में चोरी होने को लेकर पुजारी को जानकारी दी गई।
PunjabKesari

मामले की जानकारी देते हुए नंद लाल वर्मा ने कहा कि प्रतिदिन की भांति वीरवार सुबह वह मंदिर में पूजा करने आए थे और मंदिर में सामान अस्त व्यस्त हुए देखने से कुछ अप्रिय घटना घटित होने का शक हुआ। उन्होंने कहा कि इस पर घटना की सूचना मंदिर के पुजारी को दी गई और मंदिर में जांच करने पर मुख्य द्वार का ताला टूटने के साथ लगभग 12 किलोग्राम के चांदी की जलहरी, चांदी का त्रिशूल व चांदी की शेष नाग प्रतिमा,डमरू व दानपात्र से 30 हजार नकदी गायब होना पाया गया। मामले की सूचना मिलते ही बीएसएल थाना पुलिस टीम एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा व डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी। चोरी के दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामलों की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है।
PunjabKesari

उन्होंने मंदिर कमेटी व अन्य लोगों को सूचित किया। बीएसएल पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा की टीम ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो चोर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। पुलिस छानबीन में जुटी है। दूसरा मामला सुंदरनगर रेस्ट हाउस के पास स्थित हनुमान मंदिर का है यहां पर रात को चोरी हुई है। चोर मंदिर में चांदी के मुकुट और दानपात्र की राशि पर हाथ साफ किया। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!