बदहाल सड़कों पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, प्रधान सचिव और एक्सियन देहरा को नोटिस

Edited By Vijay, Updated: 11 May, 2018 01:23 AM

hc takes cognizance on bad roads notice to principal secretary

सदवां गरली चम्बापतन व कूहना कालेश्वर महादेव मनियाला कठियाडा इन दोनों सड़कों में जगह-जगह गहरे गड्डे पडऩे से बदहाल हो चुकी सड़क को बार-बार मांग करने के बावजूद भी रिपेयर न करने पर जन कल्याण विकास मंच टैहला गरली के चैयरमैन अशोक ठाकुर ने कड़ा संज्ञान...

गरली: सदवां गरली चम्बापतन व कूहना कालेश्वर महादेव मनियाला कठियाडा इन दोनों सड़कों में जगह-जगह गहरे गड्डे पडऩे से बदहाल हो चुकी सड़क को बार-बार मांग करने के बावजूद भी रिपेयर न करने पर जन कल्याण विकास मंच टैहला गरली के चैयरमैन अशोक ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के खिलाफ माननीय हाईकोर्ट शिमला में याचिका दायर करवाई है। वहीं उक्त मामले की वीरवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय करोल व संदीप शर्मा की खंडपीठ में सुनवाई हुई, जिसमे माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय करोल व संदीप शर्मा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव शिमला व एक्सियन देहरा को नोटिस जारी करते हुए अगले वीरवार तक यहां अदालत में अपना पक्ष रखने के सख्त निर्देश जारी किया है।


खड्ड में तबदील हो चुकी हैं दोनों सड़कों
जानकारी देते हुए याचिका दायरकर्ता एवं हाईकोर्ट शिमला के सीनियर अधिवक्ता अशोक ठाकुर ने बताया कि गांव सदवां से गरली चम्बापत्तन व कूहना कालेश्वर महादेव मनियाला कठियाड़ा सड़क की विभाग द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार सुध न लेने के कारण ये दोनों सड़कें बुरी तरह से खड्ड में तबदील हो चुकी हैं। कई बार मौखिक रूप से विभागीय प्रशासन को उक्त सड़क को रिपेयर करने का अनुरोध किया गया लेकिन विभाग द्वारा इस जनहित समस्या पर कोई सुनवाई न होने की वजह से मजबूरन हाईकोर्ट का दरवाजा खटकाना पड़ा।


धरोहर गांव का दर्जा मिलने के बाद दोनों सड़कें महत्वपूर्ण
जन कल्याण विकास मंच टैहला के चैयरमैन अशोक ठाकुर ने बताया कि यह दोनों सडकें इतनी महत्वपूर्ण हैं कि गरली को धरोहर गांव का दर्जा मिलने पर यहां हर रोज देश-विदेशों के दर्जनों सैलानी पहुंच रहे हैं और कालेश्वर महादेव मंदिर एक ऐसा ऐतिहासिक स्थल है जहां हिमाचल के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि अन्य कई पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालुओं का तातां लगा रहता है। उक्त क्षेत्र की सड़कें बेहद खस्ता हैं, जिसका बाहर से आने वाले सैलानियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बरहाल हाईकोर्ट ने कड़ा सज्ञान लेते हुए विभागीय प्रशासन को निर्देश जारी किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!