HC में पटवारी भर्ती मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल, सरकार से 2 हफ्तों में मांगा जवाब

Edited By Vijay, Updated: 30 Nov, 2019 03:44 PM

hc seeks answer from government

शनिवार को हाईकोर्ट में पटवारी भर्ती मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश एल नारायण स्वामी और जस्टिस संदीप शर्मा की बैंच ने सरकार से मामले में 2 सप्ताह में जवाब मांगा है, साथ ही दाखिल की गई स्टेटस रिपोर्ट के संदर्भ में एफिडैविट देने के...

शिमला: शनिवार को हाईकोर्ट में पटवारी भर्ती मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश एल नारायण स्वामी और जस्टिस संदीप शर्मा की बैंच ने सरकार से मामले में 2 सप्ताह में जवाब मांगा है, साथ ही दाखिल की गई स्टेटस रिपोर्ट के संदर्भ में एफिडैविट देने के आदेश दिए हैं। अब मामले की सुनवाई 2 सप्ताह बाद होगी।

बीते 27 नवम्बर को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। सरकार की तरफ से शनिवार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई, जिसमें बताया गया कि 2 अभ्यर्थियों को जो एक रोल नंबर बांटे गए थे, उनमें से एक रोल नंबर को कैंसिल कर दिया गया है। इस पर हाईकोर्ट ने एफिडैविट देने के लिए कहा, साथ ही 2 सप्ताह में मामले में जवाब मांगा है। यह जानकारी याचिकाकर्ता के वकील विनय शर्मा ने दी है।

बता दें कि इस भर्ती के लिए 3 लाख से अधिक आवदेन आए थे। इनमें मोहाल के तहत 932 और सैटलमैंट में 262 पद भरे जाएंगे। मंडी में 174, कांगड़ा में 220, सोलन में 63, शिमला में 115, ऊना में 69, बिलासपुर में 31, हमीरपुर में 80, चम्बा में 68, किन्नौर में19, कुल्लू में 42और सिरमौर में 52 पटवारियों के पद भरे जाएंगे। कांगड़ा मंडल में 143 और शिमला मंडल में 119 पटवारियों के पद भर जाएंगे। हिमाचल के जिला लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में पटवारियों के पद भरे जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!