बेजुबानों पर बरपा हुड़ंदगबाजों का कहर, पुलिस का Toll Free नंबर भी नहीं आया काम

Edited By Vijay, Updated: 03 Aug, 2018 08:07 PM

havoc of bike riders on animals toll free number of police also did not work

यदि आप किसी आपातकालीन स्थिति में फंस गए हो और पुलिस की सहायता लेने चाहते है तो फिलहाल आपको टॉल फ्री 100 नंबर डायल करने से परहेज करना होगा। इसका कारण यह है कि इन दिनों इस नंबर पर फोन करने के बावजूद दूसरी तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिलेगा।

धर्मशाला: यदि आप किसी आपातकालीन स्थिति में फंस गए हो और पुलिस की सहायता लेने चाहते है तो फिलहाल आपको टॉल फ्री 100 नंबर डायल करने से परहेज करना होगा। इसका कारण यह है कि इन दिनों इस नंबर पर फोन करने के बावजूद दूसरी तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिलेगा। इसी तरह की असुविधा से कालेज रोड के बांशिदों को जूझना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक वीरवार रात 12 से 2 बज तक कुछ 8-10 बाइक सवारों ने खूब हुडदंगबाजी की। पहले तो उन्होंने जमकर शोर-शराबा किया इसके बाद उक्त मार्ग पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को बैल्टों व डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बेजुबान पशुओं पर मनचलों द्वारा की गई कू्ररता की शिकायत जब लोगों ने टॉल फ्री 100 नंबर पर करनी चाही तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया।


सफेद हाथी बनती जा रही 100 नंबर सेवा
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि एक ओर पुलिस द्वारा ये दावे किए जाते हैं किसी भी आपातकालीन स्थिति में 100 नंबर घुमाओ तुरंत सहायता मिलेगी वहीं दूसरी ओर समय पर सहायता न मिलने से यह सेवा सफेद हाथी बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा एक धार्मिक क्षेत्र है यहां पर इस तरह की घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए पुलिस को रात्रि के समय में गश्त करनी चाहिए। उधर, एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल का कहना है कि इस तरह की शिकायतें उनके पास आ रही है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना की जांच की जाएगी। इसके साथ ही 100 नंबर सेवा में आ रही तकनीकी खामी को दूर करने के लिए पत्राचार किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!