बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर पुलिस ने वीरवार को एक आल्टो कार से चरस की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने 1 किलो 96 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। डीएसपी हैड क्वार्टर संजय शर्मा ने बताया कि बबलू पठानिया पुत्र सरदार अली निवासी गांव मलांगन, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर जब अपनी आल्टो 800 कार (एचपी 24बी-8833) में बंजार की तरफ से आ रहा था तो बरमाणा के पास कुदी नामक जगह पर उसकी गाड़ी को जांच के लिए रोका गया।

जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार डिक्की में रखी स्टैपनी के नीचे से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस व कार को कब्जे में लेकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और बरमाणा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि हैड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार के साथ सिक्योरिटी ब्रांच की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

शिमला से कुल्लू लौटी महिला एक महीने बाद निकली कोरोना पॉजिटिव
NEXT STORY