पातका के हर्षित ने पास की NDA परीक्षा, देशभर में हासिल किया 84वां रैंक

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 18 Sep, 2020 06:56 PM

harshit of patka passed nda examination achieved 84th rank across the country

कहते हैं कि अगर किसी कार्य को करने के लिए मन में अटल इरादा व दृढ़ संकल्प हो तो वह कार्य निश्चित ही पूरा किया जा सकता है।

हरिपुर (गगन): कहते हैं कि अगर किसी कार्य को करने के लिए मन में अटल इरादा व दृढ़ संकल्प हो तो वह कार्य निश्चित ही पूरा किया जा सकता है। इसका एक जीता जागता उदाहरण हरिपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत महेवा पंचायत के छोटे से पातका गांव के युवक ने सिद्ध करके दिखा दिया है। पहली ही बार में एनडीए का एग्जाम क्लीयर करके युवक ने इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण दिया है। युवक की इस उपलब्धि से उसके परिजनों को खुशी है बल्कि साथ में इलाके में भी जश्न का माहौल है। हर्षित गुलेरिया पुत्र आन. कै. उपविंदर चंद ने यह कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की है।

हर्षित अपने परिवार में वह तीसरी पीढ़ी है जोकि सेना में कार्यरत होगी। हर्षित के पिता भारतीय सेना से आन. कैप्टर की पोस्ट से रिटायर हैं और दादा सूबेदार मेहर चंद जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया था और मिल्ट्री क्रॉस पदक प्राप्त किया था। हर्षित की माता का नाम चंचला देवी है जोकि फीमेल हैल्थ वर्कर हैं। हर्षित ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी विद्यालय बनखंडी से प्राप्त की है। उसके पश्चात उसका चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल में हो गया और वहीं से 12वीं में पढ़ाई करते समय उनका चयन एनडीए के लिए हो गया। हर्षित ने बताया कि एनडीए में उसकी पहली च्वाइस वायु सेना थी और उसका चयन वायु सेना में पायलट के लिए हुआ है। हर्षित ने बताया कि उसने 84वां रैंक हासिल किया।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!