कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान पर्यटक और पायलट के साथ हुआ हादसा

Edited By Ekta, Updated: 29 Apr, 2019 09:56 PM

happened to the tourists and the pilot accident during paragliding in kullu

कुल्लू जिला के फ्लाइन में एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें गाइड के साथ-साथ विहार का एक पर्यटक भी घायल हुआ है। एक को घायलावस्था में कुल्लू पहुुंचाया गया जहां उनका उपचार निजी सिटी अस्पताल में चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब विहार के...

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला के फ्लाइन में एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें गाइड के साथ-साथ विहार का एक पर्यटक भी घायल हुआ है। एक को घायलावस्था में कुल्लू पहुुंचाया गया जहां उनका उपचार निजी सिटी अस्पताल में चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब विहार के पर्यटक को पैराग्लाइडर पायलेट जीवन विहार के 30 वर्षीय पर्यटक दयानंद के साथ फ्लाइन नामक टेकअप प्वाईंट से उड़ान भर रहा था कि उड़ान भरते ही पैराग्लाइडर अनियंत्रित हो गया। जिसके चलते पर्यटक और पायलट दोनों ही पैराग्लाइडर के साथ गिर गए।
PunjabKesari

आसपास के लोगों ने दोनों को रैस्क्यू किया और कुल्लू पहुंचाया, जहां दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया है। पयर्टक की इस घटना में बाजू टूट गई है और शरीर के अन्य भागों में भी चोटें पहुंची है। उधर पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि यह घटना पैराग्लाइडर डोभी में हुई है। उन्हाने बताया कि घायल पर्यटक की पहचान बिहार निवासी 30 वर्षीय दयानंद के रूप में हुई है। जबकि गाइड स्थानीय 30 वर्षीय जीवन हैं। उन्होंने कहा कि मैडिकल और पूछताछ के बाद ही जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।








 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!