राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर के छात्रों ने दिखाया दम, 7 पदक किए नाम

Edited By Simpy Khanna, Updated: 07 Dec, 2019 03:57 PM

hamirpur students show their strength in national level competition

राज्य स्तरीय डीएवी एथलेक्टिस मीट में अपने दमखम दिखाने के बाद डीएवी हमीरपुर के छात्रों ने डी. ए. वी पब्लिक स्कूल थर्मल कलोनी पानीपत में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, एक रजत पदक सहित सात पदक जीत कर अपना दबदबा बनाया है। टीम के...

हमीरपुर (अरविंदर) : राज्य स्तरीय डीएवी एथलेक्टिस मीट में अपने दमखम दिखाने के बाद डीएवी हमीरपुर के छात्रों ने डी. ए. वी पब्लिक स्कूल थर्मल कलोनी पानीपत में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, एक रजत पदक सहित सात पदक जीत कर अपना दबदबा बनाया है। टीम के हमीरपुर स्कूल में पहुंचने पर डीएवी एचपी जोन बी के एआरओ व स्कूल मैनेजर जेके भटनागर व चेयरमैन आनंद स्वरूप, प्रिंसीपल विश्वास शर्मा ने खिलाडियों को बधाई और जीत को ऐतिहासिक करार दिया है। 

बता दें कि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में बबीता ठाकुर ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीता है तो वहीं अदिति ने लंबी कूद में सिल्वर पदक और चार गुणा चार सौ दौड में टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। स्कूल की छात्रा बवीता ठाकुर ने बताया कि वह तीन सालों से एथलेटिक्स की तैयारी करती आ रही है। उसने बताया कि उसे पानीपत डी ए वी स्कूल एथलेटिक्स 400 मीटर दौड में स्वर्ण पदक मिला है। उसने अपनी जीत का श्रेय अध्यापक तपिष ठाकुर को दिया और कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल भी उन्हें खेलों के प्रति मोटिवेट करती हैं।

10वीं कक्षा की अदिति ने बताया कि पानीपत डी ए वी स्कूल में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए गए थे और मुझे लांग जंप की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल मिला है। ग्यारवी कक्षा की छात्रा शिफाली ने बताया कि नेशनल जोन प्रतियोगिता के लिए डीएवी स्कूल पानीपत गए थे और रिले प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है जिसका श्रेय अपने कोच तपिष ठाकुर को देना चाहते हैं। स्कूल की छात्रा ने बताया कि एच पी जोन की तरफ से नेशनल खेलने गए थे और उन्होनें रिले में सिल्वर मेडल हासिल किया है।

 एआरओ व स्कूल मैनेजर जेके भटनागर ने बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि बच्चों और स्कूल के स्टाफ ने बच्चों पर इस मुकाम पर पहुंचाने में काफी सराहनीय काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा आगे ही ऐसे ही मनवाते रहेंगे। चेयरमैन आनंद स्वरूप ने कहा कि बच्चों ने स्कूल का नाम पूरे देश में रोशन किया है और डीएवी हमीरपुर के इस उपलब्धि से हर कोई गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में डीएवी हमीरपुर के खिलाड़ी अपने विजय रथ को कायम रखने में मेहनत करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!