400 में हमीरपुर की पूजा, 100 मीटर दौड़ में मंडी की साक्षी प्रथम

Edited By Vijay, Updated: 25 Oct, 2018 08:43 PM

hamirpur s pooja in 400 mandi s sakshi first in 100 meter race

धर्मशाला में वीरवार से लड़कियों की प्रदेश स्तरीय अंडर-14 एथलैटिक व कल्चर प्रतियोगिता की शुरूआत हो गई। वीरवार को विभिन्न मुकाबले करवाए गए। 400 मीटर दौड़ में जिला हमीरपुर की पूजा कुमारी प्रथम, जिला हमीरपुर की रिधी दूसरे व जिला कांगड़ा की शिवानी तीसरे...

धर्मशाला: धर्मशाला में वीरवार से लड़कियों की प्रदेश स्तरीय अंडर-14 एथलैटिक व कल्चर प्रतियोगिता की शुरूआत हो गई। वीरवार को विभिन्न मुकाबले करवाए गए। 400 मीटर दौड़ में जिला हमीरपुर की पूजा कुमारी प्रथम, जिला हमीरपुर की रिधी दूसरे व जिला कांगड़ा की शिवानी तीसरे स्थान पर रही। वहीं 100 मीटर दौड़ में जिला मंडी की साक्षी प्रथम, शिमला की दिव्या दूसरे व कांगड़ा की हिमायादव तीसरे स्थान पर रही। ऊंची कूद में जिला सिरमौर की मैहक प्रथम, जिला शिमला की पारुल दूसरे व जिला कांगड़ा की खुशबू तीसरे स्थान पर रही। 
PunjabKesari
गोला फैंक में सिरमौर की प्रीति प्रथम
गोला फैंक प्रतियोगिता में सिरमौर की प्रीति प्रथम, शिमला की काजल दूसरे व जिला सोलन की गुंजन तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में जिला सिरमौर की प्रीति प्रथम, सिरमौर की दीक्षा दूसरे व किन्नौर की सुनिधि तीसरे स्थान पर रही। वहीं डिस्कस थ्रो में सिरमौर की प्रीति प्रथम, शिमला की स्नेहा दूसरे व मंडी की किरणा देवी तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर राजेश ठाकुर, मस्तराम, दीपक किनायत, अनीश बन्याल, नरेंद्र, योगेंद्र व संदीप सहित अन्य मौजूद रहे।
PunjabKesari
एकलगान में शिमला प्रथम
प्रदेश स्तरीय अंडर-14 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभिन्न जिला से प्रतिभागियों ने भाग लिया। एकलगान में शिमला जिला प्रथम, हमीरपुर दूसरे व सोलन तीसरे स्थान पर रहा, वहीं समूहगान में शिमला प्रथम, सोलन दूसरे व हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहा। शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय अंडर-14 एथलैटिक/कल्चर प्रतियोगिता का समापन होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!