हमीरपुर ने Martyr Captain मृदुल शर्मा को किया याद (Watch Video)

Edited By Ekta, Updated: 01 Jan, 2019 03:06 PM

शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर जिला प्रशासन ने श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद की शहादत को याद किया। शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद कैप्टन के पिता सेवानिृवत ले कर्नल जे के शर्मा, भाई मुकुल शर्मा के अलावा डीसी डा रिचा...

हमीरपुर अरविंदर): शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर जिला प्रशासन ने श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद की शहादत को याद किया। शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद कैप्टन के पिता सेवानिृवत ले कर्नल जे के शर्मा, भाई मुकुल शर्मा के अलावा डीसी डा रिचा वर्मा, एडीएसी अनुपम ठाकुर ने श्रद्वासुमन अर्पित किए। बता दें कि शहीद कैप्टन ने पहली जनवरी 2004 में आंतकवादियों से लोहा लेते हुए कश्मीर में शहादत का जाम पिया था। शहादत के बाद सेना ने मृदुल शर्मा को गलैटरी अवार्ड से सम्मानित किया था और प्रदेश सरकार नेभी कई घोषणाएं की थी। जिसमें शहीद के नाम पर भव्य स्मारक के अलावा सुजानपुर चैक पर स्मारक बनाया गया था। हर साल साल के पहले दिन शहीद मृदुल शर्मा की शहादत को याद करके परिवार की आंखें नम हो जाती है।
PunjabKesari

शहीद के भाई मुकुल शर्मा ने बताया कि आज शहीद कैप्टन मृदुल की शहादत को पन्द्रह साल पूरे हो गए हैं और आज के दिन ही शहीद हुए थे। उन्होंने बताया कि परिवार को नववर्ष के अवसर पर शहीद होने की सूचना मिली थी और पूरा परिवार गमगीन हो गया था। उन्होंने बताया कि रात के 11 बजे आंतकवादियों से गोलियां लगी थी लेकिन नौ किमी तक का सफर तय किया था और रात करीब एक बजे अपने फौजी साथियों को अपना साहस दिखाते हुए रूकने के लिए कहा था और प्राण त्याग दिए थे।
PunjabKesari

शहीद के भाई ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि शहीद स्मारक के साथ लगते नाले का चैनेलाइनजेशन किया जाए और पार्क की सुन्दरता को बरकरार रखने के लिए काम किया जाए। ताकि आने वाली पीढ़ियां भी शहीद कै मृृदुल शर्मा की शहादत को याद रख सके। उल्लेखनीय है कि सेना मेडल वीरता सम्मान भी भारत सरकार ने मरणोपरांत दिया था और उस दिन से लेकर आज दिन तक हर साल शहीदी दिवस केआसपास 51 रेजीमेंट के जवान घर पर आकर हालचाल पूछते हैं जिससे शहीद की शहादत के प्रति सेना की गंभीरता को देखा जा सकता है। इस तरह सेना के द्वारा हर साल हालचाल पूछे जाने पर परिवार जनों में भी अपने बेटे की शहादत को लेकर गर्व महसूस होता है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!