हमीरपुर के खराब रिजल्ट पर विधायक ने ली गुरुओं की क्लास

Edited By Ekta, Updated: 08 May, 2018 11:47 AM

hamirpur of bad result on the legislator took class

हमीरपुर जिला के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान बाल स्कूल हमीरपुर का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा है, जिसके चलते अभिभावकों की शिकायत पर सोमवार को स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर स्कूल में अचानक पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ शिक्षा उपनिदेशक...

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर जिला के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान बाल स्कूल हमीरपुर का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा है, जिसके चलते अभिभावकों की शिकायत पर सोमवार को स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर स्कूल में अचानक पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ शिक्षा उपनिदेशक (उच्चतर) सोमदत्त सांख्यान भी मौजूद थे। उन्होंने सभी स्कूल शिक्षकों को एक कमरे में बिठाया और खराब परीक्षा परिणाम की वजह पूछी। इसी कड़ी में विधायक ने अध्यापकों की क्लास भी लगाई। उन्होंने कहा कि स्कूल में राजनीति हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी शिक्षक राजनीति करता पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में पिछलों दिनों घटी घटना जिसमें शिक्षक की ज्वाइनिंग को लेकर हुए विवाद में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। 
PunjabKesari

10वीं के 69 बच्चों में से मात्र 12 ही हुए पास
उल्लेखनीय है कि बाल स्कूल का 10वीं कक्षा का परिणाम बेहद खराब रहा है। कुल 69 बच्चों में से सिर्फ 12 बच्चे पास हुए हैं, वहीं जमा-2 का परीक्षा परिणाम भी ऐसा ही रहा है। जमा-2 का साइंस का परीक्षा परिणाम 20 प्रतिशत, कॉमर्स का 36 और आर्ट्स का 25 प्रतिशत रहा है जबकि स्कूल में कुल 28 शिक्षक वर्तमान समय में सेवाएं दे रहे हैं तथा बाल स्कूल हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़े स्कूल भवन और अन्य सुविधाओं से भी लैस है। खराब परीक्षा परिणाम के चलते अभिभावक परेशान हैं, जिसके चलते विधायक नरेंद्र ठाकुर को स्कूल में जाकर गुरुओं की क्लास तक लेनी पड़ी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!