बाजार जाने का कहकर निकले थे, दिल्ली में मिले घर से भागे बच्चे

Edited By prashant sharma, Updated: 26 Oct, 2021 11:09 AM

had left by asking to go to market children found in delhi

जसवां तहसील के पपलोथर गांव से गायब 2 बच्चों को डाडासीबा पुलिस ने दिल्ली में ढूंढ निकाला है। 23 अक्तूबर शनिवार से गायब यह दोनों छोटे लड़के जिनकी उम्र महज 13 साल है, ट्रैन में बैठकर दिल्ली पहुंच गए थे।

डाडासीबा (सुनील) : जसवां तहसील के पपलोथर गांव से गायब 2 बच्चों को डाडासीबा पुलिस ने दिल्ली में ढूंढ निकाला है। 23 अक्तूबर शनिवार से गायब यह दोनों छोटे लड़के जिनकी उम्र महज 13 साल है, ट्रैन में बैठकर दिल्ली पहुंच गए थे। वहां पर एक हनुमान मंदिर में दोनों बैठे मिले हैं। परिजनों ने बहुत ढूंढने पर जब बच्चों का कोई पता नहीं चला तो डाडासीबा चौकी में 24 अक्तूबर को मामला दर्ज करवाया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी और उनकी टीम ने सर्च अभियान चलाया परन्तु बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में दोनों लड़कों की गुमशुदी की सूचना फोटो सहित डाली गई। नतीजन 6 घंटों के भीतर बच्चों का सुराग पता चल गया और दोनों को दिल्ली में ढूंढ निकला गया।

सोशल मीडिया पर बच्चों की फोटो को देखकर दिल्ली से किसी एक व्यक्ति ने डाडासीबा पुलिस को उनकी एक हनुमान मंदिर में बैठे होने की सचूना दी। जिस पर बच्चों के मामा जो कि दिल्ली में रहते हैं, ने वहां पर जाकर लड़कों को मंदिर से घर ले आए हैं। बच्चों के मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। दोनों लड़के चचेरे भाई हैं। पुलिस चौकी डाडासीबा के इंचार्ज राजेश द्विवेदी ने बताया कि शनिवार सुबह को दोनों लड़के अजय सिंह (13) पुत्र राज सिंह तथा दगनदीप सिंह (13) पुत्र संजीव सिंह निवासी पपलोथर जिला कांगड़ा परिजनों से घर से पक्का टियाला बाजार जाने की बात कह कर निकले थे। बाजार पहुंच कर लड़के बस पकड़कर दौलतपुर ऊना रेलवे स्टेशन पहुंच गए और शाम को दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए। बिना टिकट के दोनों बच्चों ने ट्रेन के बाथरूम में छुप कर सफर किया और 24 अक्तूबर रविवार को सुबह दिल्ली स्टेशन पर उतर गए जहां से घूमते-घूमते दोनों एक हनुमान मंदिर में पहुंच गए। घर से गायब यह दोनों बालक घूमने के इरादे से निकले थे। देहरा पुलिस के डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चे सकुशल हैं तथा दिल्ली में अपने मामा के घर पर हैं।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!