पत्रकारों को Media की विश्वसनीयता कायम रखना बड़ी चुनौती : DC

Edited By Vijay, Updated: 16 Nov, 2018 06:41 PM

great challenge for journalists to maintain the credibility of media

राष्ट्रीय प्रैस दिवस के उपलक्ष्य पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कुल्लू के परिधि गृह में प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिलाधीश यूनुस की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री भी...

कुल्लू (दिलीप): राष्ट्रीय प्रैस दिवस के उपलक्ष्य पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कुल्लू के परिधि गृह में प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिलाधीश यूनुस की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस वर्ष के राष्ट्रीय प्रैस दिवस के लिए भारतीय प्रैस परिषद की ओर से दिए गए मुख्य विषय ‘डिजिटल युग में पत्रकारिता, आचारनीति और चुनौतियां’ पर संगोष्ठी में व्यापक चर्चा की गई। इससे पहले जिला लोक संपर्क अधिकारी शेर सिंह ने जिलाधीश, एस.पी. और सभी पत्रकारों का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय प्रैस दिवस के महत्व तथा भारतीय प्रैस परिषद की ओर से दिए गए विषय पर प्रकाश डाला। पत्रकारों ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे।

डिजिटल युग में सूचनाओं का आदान-प्रदान काफी आसान
इस अवसर पर जिलाधीश यूनुस ने कहा कि डिजिटल युग में सूचनाओं का आदान-प्रदान काफी आसान और तेज हो गया है लेकिन इससे सूचना की विश्वसनीयता का संकट भी खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर पल-पल वायरल होने वाली अपुष्ट सूचनाओं से कहीं न कहीं पारंपरिक प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रभावित होने की आशंका भी बनी रहती है। इन सबके बीच मीडिया की विश्वसनीयता को कायम रखना आज के पत्रकार के लिए बड़ी चुनौती है। अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए पारंपरिक प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया को सोशल नेटवर्किंग साइट्स से अलग दिखने की आवश्यकता है।

पत्रकार को ज्यादा सावधानी और संयम बरतने की आवश्यकता
इस मौके पर एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में नैतिक मूल्यों का संकट पैदा हो रहा है। मीडिया भी इससे अछूता नहीं रह सकता है। डिजिटल क्रांति के इस युग में सोशल मीडिया का लगातार प्रसार हो रहा है और इसमें आ रही सूचना की बाढ़ को रोकना मुश्किल है। प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार को आम पाठक या दर्शक तक सही सूचना पहुंचाने के लिए अब ज्यादा सावधानी और संयम बरतने की आवश्यकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!