इस बार फिर ऐतिहासिक मिंजर मेला के शुभारंभ पर नहीं आएंगे राज्यपाल

Edited By kirti, Updated: 27 Jul, 2018 12:22 PM

governor will not come on the launch of minor fair

ऐतिहासिक मिंजर मेला में लगातार 5वीं बार बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल के न पधारने पर लोगों को उनकी कमी महसूस होगी। इसकी वजह यह है कि 29 जुलाई से शुरू होने जा रहे मिंजर मेला 2018 के शुभारंभ के मौके पर राज्यपाल नहीं आएंगे। उनके स्थान पर अबकी बार इस...

चम्बा : ऐतिहासिक मिंजर मेला में लगातार 5वीं बार बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल के न पधारने पर लोगों को उनकी कमी महसूस होगी। इसकी वजह यह है कि 29 जुलाई से शुरू होने जा रहे मिंजर मेला 2018 के शुभारंभ के मौके पर राज्यपाल नहीं आएंगे। उनके स्थान पर अबकी बार इस ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री किशन कपूर करेंगे। पिछले कुछ वर्षों से इस प्राचीन मेले के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल के आने की परंपरा पर विराम लगा हुआ है। नई सरकार के कार्यकाल में भी यह परंपरा अबकी बार जारी रहेगी।

यह बात ओर है कि इस बार भी पूर्व की भांति मिंजर मेला के निमंत्रण कार्ड पर मेले के शुभारंभ पर राज्यपाल के आने का नाम प्रकाशित किया गया लेकिन बाद में मुख्यातिथि को लेकर हुए परिवर्तन के चलते मिंजर मेला समिति चम्बा को राज्यपाल के नाम पर कागज चस्पा कर कैबिनेट मंत्री का नाम लिखने के लिए मजबूर होना पड़ा है। महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि राज्यपाल की जगह प्रदेश कैबिनेट मंत्री बतौर मुख्यातिथि भाग लेकर इस प्राचीन मेले का शुभारंभ करेंगे बल्कि चर्चा इस बात की है कि अबकी बार मेला समिति ने चौगान के चारों भागों से रिकार्ड तोड़ आय अर्जित की है, बावजूद इसके समिति ने निमंत्रण कार्ड पर कागज चस्पा कर काम निकालने की विधि को अंजाम दिया है। यह काम चलाऊ नीति निश्चिततौर पर इस बात का आभास करवाती है कि अगर रिकार्ड तोड़ आय होने के बावजूद इस कदर मुख्यातिथि के नाम को लेकर काम चलाऊ नीति का सहारा लिया जाता है तो फिर सांस्कृतिक संस्थाओं के नाम पर लाखों रुपए पानी की तरह क्यों बहाए जाते हैं।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!