दीपावली से पहले तेल के दाम बढ़ाकर सरकार ने दिया तोहफा : राणा

Edited By prashant sharma, Updated: 10 Nov, 2020 04:27 PM

government gives gift by increasing oil prices before diwali rana

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार ने अक्तूबर से लेकर दीवाली से पहले तक सरसों के तेल के दाम बढ़ाकर आम आदमी का तेल निकालने में कोई कसर नहीं...

हमीरपुर : प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार ने अक्तूबर से लेकर दीवाली से पहले तक सरसों के तेल के दाम बढ़ाकर आम आदमी का तेल निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में राणा ने कहा कि डेढ़ शतक पार कर चुके तेल के दाम अब 160 रूपए से ज्यादा बढ़ाने की तैयारी हो रही है। त्योहारों व शादियों के सीजन में इस कद्र दाम बढ़ाने से जनता की टेंशन भी बढ़ गई है, क्योंकि इन दिनों में सरसों के तेल की खपत वह डिमांड ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार ने पैट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस व बिजली आदि के दाम बढ़ाकर जनता को परेशान किया है। रही-सही कसर फल-सब्जियों व दालों के बढ़े दाम ने पूरी कर दी है। अब सरसों के तेल का दाम बढ़ाकर रसोईघर का पूरा बजट ही तहस-नहस कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार आम व मध्यम वर्ग को परेशान कर रही है तथा जन-विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं, उससे स्पष्ट हो गया है कि वर्तमान केंद्र सरकार चंद चहेते उद्योगपतियों व धन्नासेठों की सरकार बनकर रह गई है, जिसे आम व मध्यम वर्ग की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। विधायक ने कहा कि कोरोना काल के दौरान बेरोजगार हुए लाखों लोगों को देखते हुए सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाने के साथ रोजगार के संसाधनों को सृजित करने की दिशा में काम करना चाहिए था, लेकिन सरकार इसके विपरीत इस वर्ग को कुचलने की तैयारी कर रही है, जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से लगता है कि गरीबी खत्म करने का वायदा लेकर सत्ता में आई केंद्र सरकार गरीबों को ही हटाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपानीत प्रदेश व केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं। हांफ चुका डबल इंजन कब पटरी पर दौड़ेगा, यह केवल मुंगेरी लाल के हसीन सपनों की तरह है जो कब पूरे होंगे, यह कोई नहीं जानता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!