सरकार ने अवकाश के दिन बदले 16 IAS व 8 HAS, 5 को अतिरिक्त जिम्मा

Edited By Vijay, Updated: 31 Oct, 2020 10:09 PM

government changed 16 ias and 8 has

राज्य सरकार ने अवकाश के दिन 16 आईएएस व 8 एचएएस अधिकारियों के तबादले करने के अलावा कुछ को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा है। साथ ही 4 एचएएस व 1 सचिवालय सेवा के अधिकारी को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने अवकाश के दिन 16 आईएएस व 8 एचएएस अधिकारियों के तबादले करने के अलावा कुछ को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा है। साथ ही 4 एचएएस व 1 सचिवालय सेवा के अधिकारी को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। इसके तहत निशा सिंह को स्वास्थ्य सलाहकार, डॉ. एसएस गुलेरिया को खेल, आरडी धीमान को राजस्व के साथ वन, भाषा, कला एवं संस्कृति महकमे का दायित्व सौंपा है। इसी तरह पंकज राय को डीसी लाहौल-स्पीति बनाए जाने के कारण खाले पड़े नगर निगम शिमला के कमिश्नर के पद पर एचएएस अधिकारी आशीष कोहली की तैनाती की गई है।

सरकार की तरफ से जिन आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है, उसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रिंटिंग, स्टेशनरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निशा सिंह को नई दिल्ली में स्वास्थ्य सलाहकार के साथ कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौपा है। एसीएस वन संजय गुप्ता को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, एसीएस भाषा, कला एवं संस्कृति आरडी धीमान को राजस्व के अलावा वन, भाषा, कला एवं संस्कृति, प्रधान सचिव श्रम एवं रोजगार तथा परिवहन कमलेश कुमार पंत को पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सचिव आयुर्वेद, युवा सेवाएं एवं खेल तथा तकनीकी शिक्षा डॉ. अजय शर्मा को सचिव आयुर्वेद, तकनीकी शिक्षा एवं प्रिंटिंग व स्टेशनरी, रजिस्ट्रार को-आप्रेटिव सोसायटी डॉ. एसएस गुलेरिया को सचिव युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अलावा डिवीजनल कमिश्नर कांगड़ा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। उनके पास चेयरमैन अपीलैट टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला का अतिरिक्त जिम्मा भी रहेगा तथा वह इस दायित्व से आईएएस अधिकारी ओंकार चंद शर्मा को भारमुक्त करेंगे।

राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर को निदेशक पब्लिक फाइनांस एंड पब्लिक इंटरप्राइजिज व विशेष सचिव वित्त, श्रम आयुक्त एवं निदेशक रोजगार अमित कश्यप को एमडी एचपी पावर कार्पाेरेशन के साथ एमडी जीआईसी का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। निदेशक परिवहन कैप्टन जेएम पठानिया को हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड में निदेशक कार्मिक के अलावा बोर्ड में निदेशक वित्त का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है।

निदेशक पब्लिक फाइनांस एंड पब्लिक इंटरप्राइजिज राजेश शर्मा को रजिस्ट्रार को-ऑप्रेटिव सोसायटी, विशेष सचिव शिक्षा एवं हाऊसिंग राखिल काहलों को विशेष सचिव स्वास्थ्य का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। वह विशेष सचिव स्वास्थ्य के अतिरिक्त दायित्व से आईएएस अधिकारी अमरजीत सिंह को भारमुक्त करेंगी। निदेशक हिप्पा सीपी वर्मा को विशेष सचिव उद्योग, अंडर ट्रांसफर संदीप कुमार को एमडी एचआरटीसी, विशेष सचिव वन नीरज कुमार को श्रम आयुक्त व निदेशक रोजगार, विशेष सचिव उद्योग आबिद हुसैन सादिक को निदेशक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के अलावा सीईओ व एमडी स्मार्ट सिटी शिमला तथा विशेष सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन अनुपम कश्यप को निदेशक परिवहन के पद पर तबदील किया गया है।

सरकार की तरफ से जिन एचएएस अधिकारियों को तबदील करने के अलावा अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है,  उसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सुनील शर्मा को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त सचिव, सर्वशिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली को नगर निगम शिमला का कमिश्नर, अंडर ट्रांसफर मनोज कुमार को हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड का कार्यकारी निदेशक, परियोजना निदेशक एचपी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवैल्पमैंट प्रोजैक्ट टूरिज्म वीरेंद्र शर्मा को सर्वशिक्षा अभियान एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का परियोजना निदेशक, एमडी मिल्कफैड भूपिंद्र कुमार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला का रजिस्ट्रार, सहायक आयुक्त (प्रोटोकॉल) परवाणु डा विक्रम सिंह को एसडीएम संगड़ाह, उप सचिव एचपी स्टेट बैकवर्ड क्लासिज कमीशन गौरव महाजन को सहायक आयुक्त (प्रोटोकॉल) परवाणु तथा हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव संगीता गुप्ता को हिमाचल प्रदेश खाद्य आयोग का सचिव लगाया गया है।

इसी तरह एसडी एचपी टीडीसी कुमद सिंह को एमडी एचपी हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम कॉर्पाेरेशन, उप सचिव राजस्व प्रवीण कुमार को उप सचिव वन, संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल कल्याण विभाग डॉ. भावना को सदस्य सचिव महिला आयोग तथा जिला पर्यटन अधिकारी शिमला गुरदास काल्टा को उप सचिव एचपी बैकवर्ड क्लासिज कमीशन शिमला के पद का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। साथ हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा अधिकारी एवं अतिरिक्त सचिव उद्योग निदेश कुमार को पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!