कर्मचारी-पैंशनर्ज के लिए बड़ी खुशखबरी, 3 फीसदी DA की किस्त जारी

Edited By Punjab Kesari, Updated: 12 Jan, 2018 11:51 PM

goodnews for employees pensioners issued 3 installment of da

राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों व पैंशनर्ज के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ते (डी.ए.) की किस्त जारी करने का निर्णय लिया है।

शिमला: राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों व पैंशनर्ज के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ते (डी.ए.) की किस्त जारी करने का निर्णय लिया है। वित्त विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए भुगतान की अधिसूचना जारी कर दी है। डी.ए. की यह किस्त कर्मचारियों को पहली जुलाई, 2017 से देय होगी और जनवरी, 2018 के वेतन के साथ इसे नकद प्रदान किया जाएगा जोकि 1 फरवरी को देय होगा। कर्मचारियों की तरह पैंशनर्ज को भी 3 फीसदी डी.ए. जारी कर दिया गया है जिससे सरकारी खजाने पर वार्षिक करीब 180 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। इस तरह वर्तमान सरकार की तरफ से कर्मचारी व पैंशनर्ज को देय यह पहला वित्तीय लाभ है जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 28 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं संघ के बैनर तले प्रदेश सचिवालय में एकत्र हुए कर्मचारियों को संबोधित करते हुए की थी। 

जी.पी.एफ. में चला जाएगा बकाया एरियर 
कर्मचारियों का बकाया एरियर जी.पी.एफ. में चला जाएगा। इसके अलावा अंशदायी पैंशन योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों को इसका नकद में भुगतान किया जाएगा जिसका फरवरी में भुगतान होगा। पैंशनर्ज को जनवरी की पैंशन के साथ इसका 1 फरवरी से भुगतान किया जाएगा जबकि बकाया एरियर कैश मिलेगा। इस तरह डी.ए. अब 134 फीसदी से बढ़कर 137 फीसदी हो गया है। इस तरह कर्मचारी व पैंशनर्ज को डी.ए. मिलने से उनको राहत मिलेगी। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सामानांतर गुट के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने डी.ए. की अदायगी के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है। 

किस श्रेणी के कर्मचारियों को कितना लाभ  

 श्रेणी  डी.ए. से मासिक लाभ
 प्रथम  2,000-2,500 रुपए
 द्वितीय  1,400-2,000 रुपए
 तृतीय  1,200-1,800 रुपए
 चतुर्थ  700-1,000 रुपए


हर श्रेणी के पैंशनर्ज को देय एरियर 
राज्य में पैंशनर्ज को 3 फीसदी डी.ए. मिलने से उनको मासिक 300 रुपए से 2,500 रुपए का लाभ होगा। यानि चतुर्थ श्रेणी सेवा से रिटायर हुए पैंशनर को करीब 300 रुपए डी.ए. मिलेगा। इसी तरह तृतीय श्रेणी से रिटायर पैंशनर को करीब 500 रुपए से 700 रुपए, द्वितीय श्रेणी से रिटायर पैंशनर्ज को 700 रुपए से 1,000 रुपए तथा प्रथम श्रेणी के रिटायर पैंशनर्ज को 1,200 रुपए से 2,000 रुपए तक लाभ मिलेगा।  

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!