अच्छी खबर: हिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Edited By Punjab Kesari, Updated: 06 Jul, 2017 11:54 AM

good news himachal in become a teacher of finest hour quick application

शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।

शिमला: शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल में आर्ट्स, मैडिकल और नॉन मेडिकल टीजीटी के 634 नए पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय 50 फीसदी पद बैचवाइज और 50 फीसदी पद प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरेगा। बताया जा रहा है कि टेट पास ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। राज्य प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में आरक्षण चुनौती के बाद निदेशालय ने नए सिरे से पदों का बंटवारा किया है। इस भर्ती के लिए 15 जुलाई तक आवेदन करना होगा। निदेशक प्रारंभिक निदेशालय मनमोहन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने टीजीटी नॉन मैडिकल में जनरल कोटे से 105, ओबीसी से 38, एससी से 58 और एसटी से 8 पद भरे जाएंगे।


अनुबंध आधार पर की जाएंगी सभी भर्तियां
इन जनरल कोटे से 47, ओबीसी से 19, एससी से 23 और एसटी से 6 पद भरे जाएंगे। वहीं टीजीटी आर्ट्स के 330, टीजीटी नॉन मैडिकल के 209 और टीजीटी मैडिकल के 95 पद भरेगा। टीजीटी आर्ट्स में जनरल कोटे से 169, ओबीसी से 64, एससी से 83 और एसटी के 14 पद भरे जाएंगे। खास बात यह है कि इसमें 18 से 45 उम्र वर्ग के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। वहीं निदेशालय ने साफ किया है कि जो भी आवेदक राज्य के जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में नौकरी करने के तैयार न हो, वे इंटरव्यू के लिए न आएं। चयनित होने वाले टीजीटी को 13900 (10300 जमा 3600 ग्रेड) और पद का 75 फीसदी ग्रेड पे मासिक वेतन के तौर पर दिया जाएगा। सभी भर्तियां अनुबंध आधार पर की जाएंगी।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!