बेरोजगारों के लिए खुशखबरी : SJVN लिमिटेड ने निकाली 230 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, ऐसे होगा चयन

Edited By Simpy Khanna, Updated: 12 Dec, 2019 05:22 PM

good news for unemployed sjvn limited recruitment

हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश में भटक रहे बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। यहां SJVN लिमिटेड ने अप्रेंटिसशिप एक्ट, 1961 के तहत एक वर्ष के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। जो योग्य...

शिमला : हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश में भटक रहे बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। यहां SJVN लिमिटेड ने अप्रेंटिसशिप एक्ट, 1961 के तहत एक वर्ष के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। जो योग्य उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के अधिवास (डोमिसाइल) हैं, वे एसजेवीएन के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एसजेवीएन अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखरी तारीख 31 दिसंबर 2019 है।

यह वैकेंसी मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, सिविल, आर्किटेक्चर, इंस्ट्रूमेंटेशन, एनवायरनमेंट पोल्यूशन & कण्ट्रोल, एप्लाइड जियोलॉजी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रीशियन, ऑफिस सेक्रेटरीशिप / स्टेनोग्राफी / ऑफिस असिस्टेंट / ऑफिस मैनेजमेंट, फैब्रिकेटर / फिटर / वेल्डर, मैकेनिक एंड इन्फोर्मशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी / आईटी / कंप्यूटर असेंबली & मेंटेनेंस ट्रेड्स की 230 सीटों को भरने के लिए निकाली गई है।

रिक्ति विवरण:

ग्रेजुएट अप्रेंटिस -100 पद
मैकेनिकल – 20
इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन -1
इलेक्ट्रिकल – 30
सिविल – 40
आर्किटेक्टर -2
इंस्ट्रूमेंटेशन – 1
एनवायरनमेंट पोल्यूशन & कंट्रोल – 1
एप्लाइड जियोलॉजी – 2
इन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी – 3
टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस – 50 पद
मैकेनिकल – 10
इलेक्ट्रिकल – 25
सिविल – 13
आर्किटेक्टर – 1
इन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी – 1
टेक्निशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस – 80 पद
इलेक्ट्रीशियन – 60
ऑफिस सेक्रेटरीशिप / स्टेनोग्राफी / ऑफिस असिस्टेंट / ऑफिस मैनेजमेंट – 2
फैब्रिकेटर / फिटर / वेल्डर -10
मैकेनिक (इलेक्ट्रॉनिक्स / जनरल / मैकेनिकल) – 5
इन्फोर्मशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी / आईटी / कंप्यूटर असेंबली & मेंटेनेंस – 3

कितना मिलेगा :

ग्रेजुएट अप्रेंटिस – 10,000 / – रूपए प्रति महीना।
डिप्लोमा होल्डर्स – 8,000 / – रूपए प्रति महीना।
आईटीआई अप्रेंटिस – 7,000 / – रूपए प्रति महीना।

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव :

ग्रेजुएट अप्रेंटिस – एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में पूर्णकालिक डिग्री।
टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस – एआईसीटीई / बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ऑफ स्टेट द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में पूर्णकालिक डिप्लोमा।

टेक्निशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस – 10वीं उत्तीर्ण और आईटीआई कोर्स या प्रासंगिक ब्रांच या ट्रेड में 10 + 2 स्तर का वोकेशनल कोर्स।

आयु सीमा :

18 से 30 साल

कैसे करें अप्लाई:

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sjvn.nic.in के माध्यम से एसजेवीएन अप्रेंटिस भर्ती के लिए 10 से 31 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का कोई इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन एग्जामिनेशन (10 वीं) और आईटीआई कोर्स / डिप्लोमा और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!