दो गांवों के बाशिंदे, दो महीने पानी को तरसे

Edited By Kuldeep, Updated: 08 Dec, 2018 06:03 PM

ghumarwin village rural thirsty

विधानसभा क्षेत्र झंडूता के तहत आने वाली ग्राम पंचायत घंडीर के 2 गांवों के बाशिंदे बीते 2 महीनों से पीने के पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। आलम यह है कि इन लोगों की बात सुनने वाला कोई भी नहीं है।

घुमारवीं (कुलवंत): विधानसभा क्षेत्र झंडूता के तहत आने वाली ग्राम पंचायत घंडीर के 2 गांवों के बाशिंदे बीते 2 महीनों से पीने के पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। आलम यह है कि इन लोगों की बात सुनने वाला कोई भी नहीं है। ग्रामवासियों वार्ड सदस्य ऊषा देवी, जगदीश चंद, शिवराम, अमीचंद, राजेश कुमार, सीता देवी, मीनाक्षी, बीना देवी, ऊषा देवी, कमलेश, आशा देवी, रामी देवी, माया देवी, रामप्यारी, सुषमा देवी, रमेश चंद, नरातू राम, ज्योति देवी, मोना कुमारी, श्रीराम, सोमा देवी व श्रवण सिंह आदि ने बताया कि गांव टप्पा तथा दधोग वासियों के लिए गांव जमराडिय़ां स्थित पेयजल टैंक से पानी की आपूर्ति की जाती थी। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति गांव कुजैल तक सुचारू रूप से चल रही है लेकिन उसके आगे दी जाने वाली पेयजल आपूर्ति बंद कर दी गई है। लोगों ने बताया कि गांव टप्पे तथा दधोग में लगभग अढ़ाई सौ लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा 2 माह पाइप लाइन को तोड़ दिया गया लेकिन अब इस पाइप लाइन को जोड़ा नहीं जा रहा है। लोगों ने बताया कि इस समस्या के निवारण के लिए कई बार सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया लेकिन पानी की आपूर्ति लोगों के लिए बहाल नहीं हो सकी। लोगों ने बताया कि वे लोग पुलिस थाना में तो चले जाएंगे लेकिन उनकी समस्या पीने के पानी की है। लोगों ने बताया कि कानून अपना काम करे। पुलिस के कार्य में लोगों का कोई भी दखल नहीं होगा, वहीं विधानसभा क्षेत्र झंडूता के विधायक जे.आर. कटवाल ने कहा कि यह एक विकट समस्या है। उन्होंने कहा कि वे आज ही सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देंगे कि इन गांव के लोगों की समस्या का निवारण जल्द से जल्द करें। उन्होंने कहा कि इन लोगों की समस्या का निवारण शीघ्र ही कर दिया जाएगा।

पुलिस में शिकायत दर्ज

इस संदर्भ में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस थाना तलाई में शिकायत दायर की गई है। उन्होंने कहा कि एक परिवार अपनी जमीन से पाइप लाइन जोडऩे से इंकार कर रहा है जिसके चलते दोनों पक्षों को पुलिस थाना तलाई में बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि गांव के बाशिंदों के लिए पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए विभाग प्रयासरत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!