मैरिट में आने पर गगरेट विधायक राजेश ठाकुर ने नवाजे होनहार

Edited By Kuldeep, Updated: 02 Dec, 2019 08:36 PM

ghanari vidyalaya annual function promising navaje

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनारी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्यातिथि गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने सर्वप्रथम मां सरस्वती को नमन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

घनारी, (पाराशर/दीपक): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनारी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्यातिथि गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने सर्वप्रथम मां सरस्वती को नमन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद स्कूल की छात्राओं संजना व उसकी सखियों ने स्वागत गीत गाया। सौरभ व साथियों ने वाचन, निशांत व नंदन ने गीता श्लोक तथा आकांक्षा व सहेलियों ने पंजाबी गिद्दे और नाटी के जरिए विद्यार्थियों ने पंडाल में उपस्थित सभी गण्यमान्यों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पूर्ण चंद शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर शैक्षणिक, खेल व अन्य गतिविधियों से अवगत करवाया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि विधायक राजेश ठाकुर ने स्कूल के 10वीं व 12वीं के 62 बच्चों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैरिट लिस्ट में आने पर स्कूल प्रशासन की पीठ थपथपाई तथा स्कूल की ओर से प्रस्तुत मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी निधि से स्कूल के लिए 51,00 रुपए भी दिए। 

PunjabKesari

ये बच्चे हुए पुरस्कृत

वाॢषक समारोह में जमा-2 से प्रशांत कौशल, आयुष शर्मा, कृतिका, दीपक, सिमरन, विश्वास, अमीषा, सौरव, जसविन्द्र व चेतन, जमा-1 से कन्वी, कोमल, अनिक, अभिनव, सक्षम, अमित, नमन, पल्लवी, सुमन व खुशी, 10वीं से निधि, ईशा व राहुल, 9वीं से शिवांगी, श्रेया व स्तुति, 8वीं से सलोनी, सिमरन व अंकित, 7वीं से सुहानी, पूनम व राशि तथा छठी कक्षा से अंजलि, सक्षम व निहाल इत्यादि 62 मैरिटोरियस एवं मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल का नाम रोशन करने पर प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत भी किया।

ये रहे समारोह में उपस्थित

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद शर्मा, उपप्रधानाचार्य ललित चौधरी, प्राध्यापक बलदेव मान, सुनीता देवी व कुसुम कंवर, पी.जी.टी. अरुणा राणा, बलविंदर कुमार, मनोज कुमार, अशोक मिन्हास, संजीव कुमार, प्रवीण कुमारी, सूरत हांडा,जसबीर कुमार व रामकुमार, टी.जी.टी. बलबीर कुमार व इंदू शेखर, भाषा अध्यापिका इंदिरा जसवाल, शास्री शिक्षक आशीष डोगरा, यू.टी. लक्की गुलेरिया व राजन सिंह जसवाल, पी.टी.ई. गुरनाम, डी.पी.ई. जय चंद व लाइब्रेरियन नैनी पाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष सतपाल सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष राममूर्ति शर्मा, पूर्व बी.डी.सी. अध्यक्ष मंजू जरियाल, ग्राम पंचायत प्रधान सीमा रानी, एस.एम.सी. प्रधान सोमा देवी, उपप्रधान विचित्र सिंह, बी.डी.सी. सदस्य ममता देवी, सुदेश ठाकुर सहित काफी संख्या में गण्यमान्य लोग व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!