गुड़िया की आत्मा की शांति के लिए किया गायत्री पाठ, सैंकड़ों लोगों ने भरी हाजिरी

Edited By Punjab Kesari, Updated: 16 Jul, 2017 08:55 PM

gayatri path done for the peace of doll  s soul  hundreds of people attendance

गुडिय़ा की आत्मा की शांति के लिए रविवार को कोटखाई के दांदी जंगल के पास जिस जगह उसका शव बरामद हुआ था, वहां पर उसके परिजनों ने गायत्री पाठ किया।

शिमला: गुडिय़ा की आत्मा की शांति के लिए रविवार को कोटखाई के दांदी जंगल के पास जिस जगह उसका शव बरामद हुआ था, वहां पर उसके परिजनों ने गायत्री पाठ किया। इसमें शिमला के पूर्व मेयर संजय चौहान समेत सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों में पुलिस जांच के प्रति गहरा रोष देखा गया। उन्होंने मासूम छात्रा के कातिलों व बलात्कारियों को फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं मृतका के पिता केशव राम ने एस.आई.टी. की जांच पर असंतुष्टता जाहिर करते हुए सरकार से गुहार लगाई कि वह इस केस को औपचारिक तौर पर जल्द सी.बी.आई. के हवाले करे। उनका कहना है कि देश की सर्वोच्च जांच एजैंसी को अतिशीघ्र इस पर जांच आरंभ करनी चाहिए। 

PunjabKesari

18 जुलाई को गुम्मा में होगा रोष प्रदर्शन
इस दौरान लोगों ने 18 जुलाई को गुम्मा में रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, कोटखाई और बलसन के लोग हिस्सा लेंगे। गुम्मा में यह प्रदर्शन सुबह 10 बजे होगा जबकि इसी दिन शिमला में नागरिक सभा दोपहर के समय राजभवन तक मार्च करेगी तथा राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेगी। उधर, सोमवार को जनवादी महिला समिति खलीनी में दोपहर के समय जुलूस निकालेगी। 

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!