सुविधा दें भी तो किसे, यहां 2 सप्ताह में ही तोड़ दिए ग्राऊंड की सुरक्षा के लिए लगाए गेट

Edited By kirti, Updated: 15 Dec, 2018 11:33 AM

gate planted for security of ground breaking in two weeks

एक तरफ सुजानपुर प्रशासन ऐतिहासिक ग्राऊंड की सुंदरता व सुरक्षा को लेकर कार्य कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ शहर के कुछ शरारती तत्व उस कार्य को पूरा होने से पहले तोडऩे पर उतारू हो गए हैं। इस तरह के कार्य करने के पीछे किसी की क्या मंशा है, इस बात का तो पता...

सुजानपुर : एक तरफ सुजानपुर प्रशासन ऐतिहासिक ग्राऊंड की सुंदरता व सुरक्षा को लेकर कार्य कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ शहर के कुछ शरारती तत्व उस कार्य को पूरा होने से पहले तोडऩे पर उतारू हो गए हैं। इस तरह के कार्य करने के पीछे किसी की क्या मंशा है, इस बात का तो पता नहीं लगाया जा सकता है लेकिन शहरवासियों की ही ऐसी करतूतों से सुजानपुर शहर लगातार पिछड़ा हुआ नजर आता है। बताते चलें कि सुजानपुर प्रशासन उपमंडल अधिकारी ने सुजानपुर ऐतिहासिक मैदान में सुरक्षा व सुंदरता को मद्देनजर रखते हुए सभी चोर रास्तों को बंद करने की योजना बनाई थी व ग्राऊंड के हर तरफ घुमावदार गेट लोगों के आने-जाने के लिए लगाए थे। ग्राऊंड सुरक्षा को देखते हुए 2 सप्ताह पहले ही ग्राऊंड के मुख्य रास्तों पर यह गेट लगाए गए व कुछ जगह पर तो अतिरिक्त व्यवस्था कर गेट लगाने का बंदोबस्त किया गया।

एक तरफ सुजानपुर पुलिस का पहरा

ग्राऊंड के चारों ओर बाऊंड्री लगाकर व घुमावदार गेट लगाकर मैदान में आवारा जानवरों के प्रवेश को भी रोक दिया ताकि लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। ग्राऊंड की सुरक्षा को देखते हुए टूटे हुए पिलरों को फिर से खड़ा किया गया जानवरों की एंट्री बंद की गई, वहीं कुछेक लोगों को शायद यह बात पसंद नहीं आई व 2 सप्ताह पहले लगाए गए इन घूमावदार गेटों को देर रात को तोड़ दिया। यह मैदान मुख्य शहर का हिस्सा है व सबसे व्यस्तता वाला एरिया भी है, जहां पर देर रात तक लोगों की आवाजाही रहती है लेकिन उसके बावजूद यह गेट तोड़ दिए गए जो हैरानी और चिंता का विषय हैं। एक तरफ सुजानपुर पुलिस का पहरा और दूसरी तरह इस तरह का कार्य होना सबको हैरान कर रहा है। सुजानपुर उपमंडल कार्यालय की बात मानें तो 2 सप्ताह पहले ग्राऊंड सुरक्षा व सफाई के मद्देनजर रखते हुए घुमावदार गेट लगाए गए थे लेकिन कुछेक शरारती तत्वों ने इन्हें तोड़ दिया जिसकी एक शिकायत सुजानपुर थाना में लिखित तौर पर कार्यालय से भेजी जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!