शराब फैक्टरी के सामने ढाबे में फटा गैस सिलैंडर, बड़ा हादसा टला

Edited By Vijay, Updated: 18 May, 2018 09:33 PM

gas cylinder blast in front of liquor factory deferes the big accident

नूरपुर में एक मिठाई की दुकान में हुई गैस सिलैंडर फटने की घटना को अभी कुछ ही दिन बीते थे कि शुक्रवार को संसारपुर टैरेस में अचानक शराब फैक्टरी के सामने स्थित एक ढाबे में एक गैस सिलैंडर फटा गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

संसारपुर टैरेस: नूरपुर में एक मिठाई की दुकान में हुई गैस सिलैंडर फटने की घटना को अभी कुछ ही दिन बीते थे कि शुक्रवार को संसारपुर टैरेस में अचानक शराब फैक्टरी के सामने स्थित एक ढाबे में एक गैस सिलैंडर फटा गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11.30 बजे ढाबा मालिक खाना बना रहा था व कुछ लोग वहां पर खाना खा रहे थे कि अचानक सिलैंडर में आग लग गई, जिसे ढाबे के मालिक व लोगों ने बुझाने की कोशिश की परंतु आग बढ़ते देख वे वहां से भाग गए। इसके बाद सिलैंडर इतनी जोरदार फटा कि उसका आधा हिस्सा ढाबे की छत को फाड़ते हुए सफेदे के पेड़ों में जा टकराया, जिससे पेड़ों ने भी आग पकड़ ली।
PunjabKesari

वाशिंग सैंटर से पाया आग पर काबू
सिलैंडर फटने के बाद दुकान में रखे दूसरे सिलैंडरों ने भी आग पकड़ ली। इस दौरान साथ लगते कार वाशिंग सैंटर के मालिक गगन व साथ लगती फैक्टरी के वर्करों ने आग बुझाने वाले सिलैंडर लाकर आग पर काबू पाया। इसके बाद फायर ब्रिगेड तलबाड़ा की गाड़ी भी मौके पर पहुंची व सफेदे के पेड़ व ढाबे पर पानी डालकर आग बुझाई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ढाबा मालिक व अंदर खाना खा रहे लोग समय पर वहां से नहीं भागते तो कुछ भी हो सकता था। उन्होंने कहा कि इसके बाद सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया क्योंकि दूसरे सिलैंडर भी फट सकते थे व ढाबे के बिल्कुल सामने शराब की फैक्टरी है।
PunjabKesari

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की ढाबे की तफ्तीश
घटना की सूचना मिलने पर संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरबख्श सिंह व उनके साथ अनिल शर्मा, अशोक कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ढाबे कर तफ्तीश की व दूसरे पड़े गैस सिलैंडरों को चैक किया क्योंकि इस ढाबे के बिल्कुल सामने शराब की फैक्टरी लगी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!