बर्फबारी के बाद फलदार पौधे राेपने में जुटे बागवान, बागवानी विभाग ने दी ये सलाह

Edited By Vijay, Updated: 16 Jan, 2020 05:36 PM

gardeners avoid buying such plants that sold in market

हिमाचल के माध्यम व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद विभिन्न फलदार पौधों को रोपने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इससे ऊपरी क्षेत्र में पौधों की मांग काफी बढ़ गई है। मांग को देखते हुए मौके का लाभ उठाने के लिए कुछ लोग गैर-प्रमाणिक और रोग युक्त पौधे...

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): हिमाचल के माध्यम व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद विभिन्न फलदार पौधों को रोपने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इससे  ऊपरी क्षेत्र में पौधों की मांग काफी बढ़ गई है। मांग को देखते हुए मौके का लाभ उठाने के लिए कुछ लोग गैर-प्रमाणिक और रोग युक्त पौधे कस्बों के नजदकी बस अड्डों एवं चौराहों के आसपास लाकर बेच रहे हैं। हालांकि बागवानी विभाग ने इस तरह पौधे बेचने वालों पर नकेल कसने के प्रयास तेज कर दिए हैं लेकिन सीमित संसाधनों के चलते ऐसी गतिविधियों को रोकना अधिकारियों के लिए मुश्किल हो गया है।
PunjabKesari, Plant Image

विभाग की ओर से बागवानों को सलाह दी जा रही है कि पौधे पंजीकृत नर्सरी से ही लें जहां बागवानी विभाग की निगरानी से पौधे तैयार हुए हों। अधिकारियों का कहना है कि अक्सर बागवान जल्दबाजी में बाजार और चौराहों पर पौधे बेचने वालों से महंगे पौधे क्रय कर लेते हैं। ऐसे पेशेवर पौधे बेचने वाले लोग घटिया और रोगयुक्त पौधे बेचकर खुद चांदी कूट रहे हैं लेकिन बागवान को सालों बाद लुटने का पता चलता है जब पौधे फल देने लायक हो जाते हैं। हिमाचल किसान सभा के नेताओं का कहना है कि चौराहों पर इस तरह पौधे बेचने वालो पर पूर्ण प्रतिबंध हो ताकि बागवान रजिस्टर्ड व्यक्ति से अच्छे और सस्ते पौधे ले सकें।
PunjabKesari, Plant in Market Image

किसान सभा सचिव प्रेम चौहान ने बताया कि प्रदेश में अच्छी बर्फबारी हुई है। ऊपरी क्षेत्र में सेब पौधे लगाने का सिलसिला शुरू हो रहा है लेकिन सरकार ने जो वायदे किए थे कि बागवानों तक सेब की अच्छी वैरायटी पहुंचाएंगे लेकिन ऐसा धरातल में देखने को नहीं मिल रहा है। दूसरी ओर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर कुछ लोग धड़ल्ले से घटिया पौधे बेच रहे हैं। इतना ही नहीं ये लोग पौधे सरकारी दर से 2 से 3 गुना अधिक दामों पर बेच रहे हैं। इन पर सरकार तुरंत अंकुश लगाए।
PunjabKesari, Gardener Image

बागवानी विकास अधिकारी डॉ. बलवीर चौहान ने बताया कि बागवानों को सलाह दी जाती है अब पौधरोपण का कार्य शुरू करें लेकिन विभाग की ओर से बागवानों को सलाह है कि वे पौधे विभागीय पंजीकृत नर्सरी से ही लें। बाहर खुले में जो पौधे बिक रहे हैं वो हवा में खराब हुए होते हैं दूसरा रोगयुक्त एवं वैरायटी की भी कोई गारंटी नहीं रहती, ऐसे में बागवानों को नुक्सान होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!