सांप सीढ़ी का खेल बताएगा लोकतंत्र में मतदान का कितना है महत्व

Edited By Vijay, Updated: 09 Jun, 2018 12:44 AM

game of snake ladder will tell the importance of voting in democracy

सांप सीढ़ी का खेल लोकतंत्र में मतदान के महत्व का माध्यम बनेगा। सदियों से खेले जाने वाले इस खेल के माध्यम से अब नव मतदाताओं को मतदान के प्रत्येक बिंदू से अवगत करवाया जाएगा।

पालमपुर: सांप सीढ़ी का खेल लोकतंत्र में मतदान के महत्व का माध्यम बनेगा। सदियों से खेले जाने वाले इस खेल के माध्यम से अब नव मतदाताओं को मतदान के प्रत्येक बिंदू से अवगत करवाया जाएगा। इस हेतु मतदान से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को लेकर सांप सीढ़ी के खेल को तैयार किया गया है। 1 जुलाई से यह अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा। जिसका लक्ष्य नए पात्र मतदाताओं को मतदान सूची में अपना नाम पंजीकृत करवाने के लिए प्रेरित करना तथा 18 से 21 आयु वर्ग के नव मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना रहेगा।


जुलाई के प्रथम शनिवार खेला जाएगा खेल
जुलाई के प्रथम शनिवार को चिन्हित नोडल अधिकारियों की देखरेख में युवाओं के मध्य सांप सीढ़ी का खेल खेला जाएगा तो बीच-बीच में प्रश्रों के माध्यम से युवा मतदाताओं की मतदान के प्रति जिम्मेदारियों व समझ की परख भी की जाएगी। चुनाव में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के उद्देश्य से यह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।


पूर्व में भी चलाए जाते रहे हैं इस प्रकार के अभियान
पूर्व में भी निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रकार के अभियान चलाए जाते रहे हैं। वर्ष 2019 के प्रारंभिक चरण में ही लोकसभा के चुनाव आयोजित किए जाने हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि इन चुनावों में युवा वर्ग की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान को अधिक रुचिकर बनाने के दृष्टिगत ही सांप सीढ़ी के खेल के माध्यम से युवा मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम तय किया गया है।


खेल के माध्यम से प्रश्नावली तैयार
जागरूकता अभियान के लिए नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार पालमपुर चरणदास ने बताया कि एक जुलाई से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु सांप सीढ़ी के खेल के माध्यम से प्रश्नावली तैयार की गई है ताकि मनोरंजन के साथ-साथ युवा मतदाताओं को मतदान की जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक भी किया जा सके। इन प्रश्नों पर खरा उतरने पर वह जागरूक मतदाता माने जाएंगे।


हां या न में इस प्रकार के रहेंगे प्रश्न
1. आपने 18 वर्ष की आयु होने पर मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए अपने बी.एल.ओ. से संपर्क किया।
2. मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले अपना पहचान दस्तावेज व मतदाता पर्ची तैयार रखनी चाहिए।
3. आपने मतदान से पहले अपने मतदान केंद्र का पता किया।
4. आपने सैनिक को मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने हेतु प्रोत्साहित किया।
5. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा या कोई अन्य उपकरण ले जा सकते हैं।
6. चुनाव अधिकारी हमारी अंगुली पर स्याही लगाता है।
7. आप भारत के नागरिक नहीं हैं, इसलिए मतदान नहीं कर सकते।
8. आपने पैसा, शराब या अन्य प्रलोभन में आकर मतदान किया।
9. आपने मतदान केंद्र में किसी विकलांग या वृद्ध व्यक्ति को पहुंचाने में मदद नहीं की।
10.आप निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी होते हुए भी मतदान करने नहीं गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!