फोरलेन सर्वे को लेकर लोगों में रोष, SDM को सौंपा ज्ञापन

Edited By Vijay, Updated: 27 Jun, 2018 11:20 PM

fury in people over the forelane survey memorandum submitted to sdm

पठानकोट-मंडी फोरलेन के सर्वेक्षण को लेकर कछियारी गांव के लोगों में आक्रोश पनप रहा है, जिसके लिए उन्होंने उनके द्वारा किए जाने वाले सर्वेक्षण पर कई प्रकार के प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं तथा उससे अपनी असंतुष्टि जताते हुए एस.डी.एम. कांगड़ा शशिपाल नेगी को...

कांगड़ा: पठानकोट-मंडी फोरलेन के सर्वेक्षण को लेकर कछियारी गांव के लोगों में आक्रोश पनप रहा है, जिसके लिए उन्होंने उनके द्वारा किए जाने वाले सर्वेक्षण पर कई प्रकार के प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं तथा उससे अपनी असंतुष्टि जताते हुए एस.डी.एम. कांगड़ा शशिपाल नेगी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा है कि जो सड़क के साथ लगती शामलात तथा अवैध कब्जों को छोड़ा गया है, जबकि मिलकीयत भूमि को लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब हमने अपने मकान बनाए हुए हैं, तब हमने सड़क के कार्य हेतु 50 मीटर जमीन छोड़ी हुई है, लेकिन अब जो फोरलेन का सर्वेक्षण हुआ है, उसमें सड़क हमारे घरों के बीचोंबीच जा रही है।


बड़ी-बड़ी इमारतें को बचाने के लिए बदल दिया सर्वेक्षण
लोगों का कहना है कि कुछ बड़ी हस्तियों ने सड़क के किनारे बड़ी-बड़ी इमारतें बना रखी हैं तो उनको बचाने के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण बदल दिया गया है, जिसकी वजह से हमारे घरों को उजाड़ा जा रहा है। लोगों ने गुहार लगाई है कि सर्वेक्षण को ईमानदारी से किया जाए और मौके पर आकर सही निर्णय लिया जाए। इस अवसर पर किशोरी लाल, कौशल्या देवी, कमलेश कुमारी, संजीव कुमार, बलदेव सैनी, अनीता, कपिल देव, राकेश कुमार व अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!